पीएमसी के मेंबर डॉ. गोयल को मिला राष्ट्रीय अवार्डआईएमए हेडक्वार्टर ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए प्रदान किया सम्मान

कल्याण केसरी न्यूज़ ,लुधियाना 28 दिसम्बर: (अजय पाहवा)  पंजाब मेडिकल कौंसिल के मेंबर और लुधियाना मेडिवेज अस्पताल में मेडिसन विभाग के डायरेक्टर डॉ. कर्मवीर गोयल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने राष्ट्रीय अवार्ड देकर सम्मानित किया है। वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान आईएमए हेडक्वार्टर ने कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर के तौर पर काम करने के एवज में यह सम्मान दिया गया है। सम्मान मिलने पर अस्पताल की मैनेजमेंट ने डॉ. गोयल को बधाई दी है।डॉ. कर्मवीर गोयल ने बताया कि आईएमए के नेशनल हेडक्वार्टर की ओर से देश भर के फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसमें उनकी सेवाओं को सम्मान देते हुए नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. गोयल ने कहा कि अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है, इस लिए सेहत विभाग और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी है। नए खेती बिलों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को भी अपना ध्यान रखना जरूरी है। इन किसानों में ज्यादातर बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष शामिल हैं। उन्हें अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। डॉ. गोयल ने कहा कि अधिकतम सर्दी के कारण भी हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का खतरा रहता है। इस कारण आंदोलन के दौरान सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है। जब तक कोविड-19 वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क और सोशल डिसटेसिंग को ही इस बीमारी का इलाज माना जा रहा है। अस्पताल के चेयरमैन भगवान सिंह भाऊ ने कहा कि डॉ. गोयल को राष्ट्रीय अवार्ड मिलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए उनका संस्थान तरह से मदद करने के लिए तैयार है। भाऊ के अलावा अस्पताल की सीईओ मनप्रीत कौर, अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सतीश जैन, कार्पोरेट सेल की मैनेजर मोनिका सूद ने भी नेशनल अवार्ड मिलने पर डॉ. कर्मवीर गोयल को बधाई दी है।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …