Breaking News

रोज़गार ब्यूरो की तरफ से 29 दिसंबर 2020 को किया जायेगा प्लेसमेंट कैप का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 28 दिसंबर:–-पंजाब सरकार की घर -घर योजना अधीन ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से तारीख़ 29 दिसंबर 2020 को ज़िला रोज़गार और कारोबार में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी डायरैक्टर विक्रम जीत ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में ज़िले की नामी कंपनियाँ की तरफ से भाग लिया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैंप में दसवीं, बारहवीं, ग्रैजूएटपास प्रारथी हिस्सा ले सकते हैं।डिप्टी डायरैक्टर विक्रम जीत ने प्रारथियें से अपील की कि वह इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा ले कर इस मौको का अधिक से अधिक लाभ उठाने। उनहोंने यह भी बताया कि नौजवान अपना नाम ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की वैबसाईट www.pgrkam.com और रजिस्टर करवा कर रोज़गार के मौके प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …