रोज़गार ब्यूरो की तरफ से 29 दिसंबर 2020 को किया जायेगा प्लेसमेंट कैप का आयोजन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 28 दिसंबर:–-पंजाब सरकार की घर -घर योजना अधीन ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से तारीख़ 29 दिसंबर 2020 को ज़िला रोज़गार और कारोबार में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी डायरैक्टर विक्रम जीत ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में ज़िले की नामी कंपनियाँ की तरफ से भाग लिया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैंप में दसवीं, बारहवीं, ग्रैजूएटपास प्रारथी हिस्सा ले सकते हैं।डिप्टी डायरैक्टर विक्रम जीत ने प्रारथियें से अपील की कि वह इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा ले कर इस मौको का अधिक से अधिक लाभ उठाने। उनहोंने यह भी बताया कि नौजवान अपना नाम ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की वैबसाईट www.pgrkam.com और रजिस्टर करवा कर रोज़गार के मौके प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

सहकारी शुगर मिल, भला पिंड अजनाला ने 21 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया: जनरल मैनेजर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 15 दिसंबर 2025: पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर की एकमात्र सहकारी …