Breaking News

सोनी की तरफ से धर्मशाला समिति को एक लाख रुपए की सहायता राशि जारी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 29 दिसंबर : कैबिनेट मंत्री ओ पी सोनी की तरफ से आज अपने विधान सभा हलका वार्ड नंबर 57 का दौरा किया गया। इस मौके पर डैम गंज स्थित बाबा बेरी वाला के दरबार पहुँच कर माथा टेका और यहाँ की धर्मशाला समिति को एक लाख रुपए की सहायता राशि का चैक भी दिया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का काम पूरा करवाने के लिए यह सहायता दी गई है और ज़रूरत पड़ी तो ओर पैसा भी दिया जायेगा। इस मौके सरबजीत सिंह लाटी, गुरदेव सिंह, परमजीत सिंह चोपड़ा, सुनील कुमार काउंटी, सुरिन्दर कुमार, अमित कुमार, सत्तू पहलवान, जीनूं अरोड़ा, मास्टर दविन्दर, राकेश सहदेव, चेतन सहदेव और ओर आदरणिय भी उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …