सोनी की तरफ से धर्मशाला समिति को एक लाख रुपए की सहायता राशि जारी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 29 दिसंबर : कैबिनेट मंत्री ओ पी सोनी की तरफ से आज अपने विधान सभा हलका वार्ड नंबर 57 का दौरा किया गया। इस मौके पर डैम गंज स्थित बाबा बेरी वाला के दरबार पहुँच कर माथा टेका और यहाँ की धर्मशाला समिति को एक लाख रुपए की सहायता राशि का चैक भी दिया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का काम पूरा करवाने के लिए यह सहायता दी गई है और ज़रूरत पड़ी तो ओर पैसा भी दिया जायेगा। इस मौके सरबजीत सिंह लाटी, गुरदेव सिंह, परमजीत सिंह चोपड़ा, सुनील कुमार काउंटी, सुरिन्दर कुमार, अमित कुमार, सत्तू पहलवान, जीनूं अरोड़ा, मास्टर दविन्दर, राकेश सहदेव, चेतन सहदेव और ओर आदरणिय भी उपस्थित थे।

Check Also

तीन साल 10 महीने में गाँवों के लिए क्या किया? हिसाब कहाँ है: कालिया

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2025: पंजाब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय …