वार्ड नंबर 71 के अधीन आते इलाके फ्तापुर में करतार सिंह फोजी की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष में धार्मिक समागम करवाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,2 जनवरी : आज वार्ड नंबर 71 के अधीन आते इलाके फ्तापुर में करतार सिंह फोजी की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष में धार्मिक समागम करवाया गया। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने देवी द्वारा धर्मशाला कमेटी को 2.50 लाख रुपए का चेक दिया। पार्षद विकास सोनी ने कहा के देवी द्वारा धर्मशाला की सुंदरीकरण के लिए अगर और भी किसी चीज की आवश्यकता हुई तो धर्मशाला को मंत्री ओमप्रकाश सोनी की ओर से  मोहईया करवाई जाएगी।इस मौके पर  धर्मशाला कमेटी ने पार्षद विकास सोनी का धन्यवाद किया और उन्हें सिरोपा भेंट करके उन्हें सनमानित किया। इस मौके पर पार्षद पति लखविंदर सिंह लखा,करतार सिंह फौजी,निशान सिंह,द्वारका दास,कमल पहलवान,विकी कुमार, कैप्टन सिंह व आदि मौजूद रहे।

Check Also

सशस्त्र सेना ध्वज दिवस: लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने ध्वज लगाकर शहीद परिवारों के लिए फंड एकत्र करने की की शुरुआत

कल्याण केसरी न्यूज़, लुधियाना, 8 दिसंबर 2025: सशस्त्र सेना ध्वज दिवस के अवसर पर जिला …