साईं भक्त ,प्रोड्यूसर एक्टर औषिम खेतरपाल ने बड़े महानगरों की तर्ज पर मोहाली में भी ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली शुरू होने का स्वागत किया


कल्याण केसरी न्यूज़ चंडीगढ़ 2 जनवरी :
साईं भक्त ,प्रोड्यूसर एक्टर औषिम खेतरपाल ने   बड़े महानगरों की तर्ज पर मोहाली में भी ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली शुरू होने का स्वागत किया व करोना प्रकोप के पश्चात सभी राज्यों व यु टी में सिंगल विंडो की वकालत की ,उन्होंने बताया कि जुलाई 2019 में लक्ष्मण झूला की पब्लिक एंट्री के बाद वहां शूटिंग की इजाजत देकर उत्तरांचल सरकार ने बड़े परोपकार का काम किया है व सभी राज्यों को इस तरह फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए ताकि इंडस्ट्री के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता रहे ।गौरतलब है कि इन दिनों भगवान शिव की पावन धरा ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला व आसपास  चिल्ड्रन आफ गाड की शूटिंग चल रही है।  जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘ चिल्ड्रन आफ गाड ‘ में वह एक नए किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में औशिम किन्नर बने किरदार शशांक के मसीहा बने हैं. उत्तरांचल की खूबसूरत व् आध्यात्मिक लोकेशन में फिल्माई जा रही इस फिल्म में शशांक की मां ये मानने को तैयार नहीं होतिकी उसका बच्चा किन्नर है लेकिन सच तो सच है लेकिन भगवान कृष्ण द्वारा भी अर्जुन के व्र्हनल्ला वाले एक वर्ष के किन्नर रूप को ईश्वरीय ताकतों से जोड़ कर देखा जाता रहा है ,किन्नरों को ऐसी शक्ति प्राप्त है कि वे नकारात्मक या नेगेटिव उर्जा को खत्म कर सकते हैं।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …