पार्षद विकास सोनी ने केंद्रीय हलके के अधीन आते इलाके वार्ड नंबर 49 हरिमंदिर साहिब के आस पास के इलाके का दौरा करके वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,4 जनवरी : आज पार्षद विकास सोनी ने केंद्रीय हलके के अधीन आते इलाके वार्ड नंबर 49 हरिमंदिर साहिब के आस पास के इलाके  का दौरा करके वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि सभी कार्य तय सीमा पर मुकमल होने चाहिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए के वो समय समय पर विकास कार्यों का जायजा करे।उन्होंने कहा के सभी विकास कार्य गुणवत्ता भरपूर होने चाहिए और विकास कार्यों में किसी प्रकार की गलती ब्रदाश्त नहीं कि जाएगी।

इस दौरान पार्षद विकास सोनी ने संग्ला वाला खाड़ा के बाजार के लोगों की मुश्किलों को सुनकर हल करवाया और साथ ही उनके बाजार में टक लगा कर नए सीवरेज का उदघाटन किया ।पार्षद सोनी ने कहा कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा केंद्रीय हलके में 80 फसीदी से भी ज्यादा विकास कार्य मुकमल हो चुके हैं और आने वाले दो से चार महीनों में केंद्रीय हलके के सभी विकास कार्यों को पूर्ण रूप से मुकमल कर दिया जाएगा ।इस मौके पर पार्षद पति सुनील कुमार कोंटी, सनजे मेहरा,सुनील सेठी,बबलू प्रदान,गौरव खना,माखन सिंह, संजय शिंगारी,इलाका निवासियों सहित नगर निगम के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …