कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 5 जनवरी : ट्रांसपोर्ट विभाग की सेवाएं अब सेवा केन्द्रों में भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर, जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से यह सेवाएं अब सेवा केन्द्रों में शुरू की गई है, और ज़िले के 33 सेवा केन्द्रों में लोगों को सेवाओं का लाभ दिया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन सेवाओं में डुप्लीकेट ड्राइविंग लायसैंस, रिन्यू लायसैंस, पता बदलने संबंधी , रिप्लेसमैंट, एन.ओ.सी., नाम बदलने, मोबाईल नंबर अपडेट, कंडक्टर लाइसेंस रिन्यूवल, ऑनलाइन टैक्स रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट और नई ट्रांसपोर्ट, ट्रांसफर, डुप्लीकेट आर.सी., पता बदलने संबंधी, एन.ओ.सी.अदर स्टेट, चैक ई -पेमेंट स्टेटस आदि 35 तरह की सेवाएं शामिल हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सभी सेवाएं अब सेवा केन्द्रों से भी ली जा सकती हैं। उन्होनें कहा कि पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन का उदेश्य लोगों को परेशानियों से बचाना है। इसी के अंतर्गत एक ही छत नीचे अनेक सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
थोरी ने सेवा केन्द्रों अधीन काम कर रहे स्टाफ को कहा कि सेवा केन्द्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकॉलों के पालन को विश्वसनीय बनाई जाये। उन्होनें कहा कि लोगों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में कोई ढील न की जाये। उन्होनें लोगों को भी अपील करते हुए कहा कि सेवा केंद्र में आते समय मास्क जरूर पहना जाये और आपस में सामाजिक दूरी ज़रूर कायम की जाये।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …