अब सेवा केन्द्रों में ट्रांसपोर्ट के साथ सबंधित सेवाएं भी हुई शुरू: ज़िलाधीश

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,5 जनवरी : ट्रांसपोर्ट विभाग की सेवा सेवा केन्द्रों में भी मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से यह सेवाओं अब सेवा केन्द्रों में देनीं शुरू की गई हैं।इस के इलावा ज़िले के 41 सेवा केन्द्रों अंदर लोगों को सेवाओं का लाभ मुहैया करवाया जायेगा।ज़िलाधीश ने बताया कि इतना सेवाओं में डुप्लिकेट ड्रायविंग लायसंस, रीन्यू लायसंस, ऐडरैस्स चेंज, रिप्लेसमैंट लायसंस, ऐन.ओ.सी., नाम बदली ड्राइविंग लायसंस, मोबाइल अपडेट, कंडेकटर लायसंस रीन्यू, आनलाइन टैकस रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट और नयी ट्रांसपोर्ट, ट्रांसफर, डुप्लिकेट आर.सी., ऐडरैस्स चेंज, ऐन.ओ.सी.अदर स्टेट, चैक ई -पेमेंट स्टेटस आदि 35 तरह की सेवाओं शामिल हैं।ज़िलाधीश ने कहा कि सभी सेवाओं अब सेवा केन्द्रों से भी प्राप्त की जा सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन का मंतव्य लोगों को तबाह -ख्वारी से बचाना है इसी के अंतर्गत एक ही छत नीचे अनेकों सेवाओं मुहैया करवाई जा रही हैं।उन्होंने सेवा केन्द्रों अधीन काम कर रहे स्टाफ को कहा कि सेवा केन्द्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकोलों की पालना यकीनी बनाई जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को सेवाओं मुहैया करवाने में कोई कोताही न इस्तेमाल करी जाये। उन लोगों को भी अपील करते कहा कि सेवा केंद्र आने समय मास्क लाज़िमी लगाया जाये और आपस में सामाजिक दूरी ज़रूर कायम की जाये।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …