एक्शन अगेंस्ट करप्शन द्वारा कातिल डोर के खिलाफ जागरूकता रैली निकालकर लोगों से की अपील

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना ,11 जनवरी : (अजय पाहवा)  लोगों एवं बेजुबान पक्षियों की जिंदगी के लिए बेहद घातक सिद्ध होने वाली चाइना डोर के खिलाफ पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रही समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन द्वारा लुधियाना की राजनीतिक,धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर प्राचीन श्री रामलीला मैदान दरेसी ग्राउंड से विशाल जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली दरेसी मैदान से शुरू होकर विभिन्न बाजारों जिनमें प्रताप बाजार,मीना बाजार चौक,गिरजाघर चौक,चौड़ा बाजार से होते हुए घंटाघर चौक पर आकर संपन्न हुई।जागरूकता रैली में संस्था के सैकड़ों सदस्यों द्वारा हाथों में पकड़े हुए बैनरों के माध्यम से प्लास्टिक डोर एवं चाइना डोर से अब तक मनुष्यों व् बेजुबान पक्षियों को हुए गंभीर परिणामों से आमजन को अवगत करवाया।जागरूकता रैली के दौरान कातिल डोर का बायकाट कर इस खूनी डोर को बेचने वाले इंसानियत के दुश्मनों को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। जागरूकता रैली में शिव सेना हिंदुस्तान,कांग्रेस किसान मोर्चा,हैल्पिंग हैंड्स क्लब,लुधियाना यूथ फेडरेशन,यूथ ऑफ इंडिया आदि संगठनों ने मिलकर प्लास्टिक डोर के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए आवाज बुलंद की।इस मौके पर संबोधन करते हुए एक्शन अगेंस्ट करप्शन के सरपरस्त चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्लास्टिक डोर से हुए महज तीन हादसों के बाद सख्त कानून बनाते हुए प्लास्टिक डोर बेचने अथवा खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई जिसमें ₹200000 जुर्माना एवं 5 साल की सजा का प्रावधान बनाया उसी भांति पंजाब के अंदर भी पिछले वर्षों से हो रहे लगातार गंभीर हादसों को मुख्य रखते हुए पंजाब सरकार भी पंजाब के अंदर प्लास्टिक डोर बेचने व् खरीदने को लेकर सख्त कानून बनाने का प्रावधान जल्द से जल्द लाएं ताकि प्लास्टिक डोर का पूर्ण रूप से खात्मा किया जा सके।साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि प्लास्टिक डोर बेचने व खरीदने पर काबू किए गए आरोपियों पर चैन बनाकर मुकदमे दर्ज किए जाएं व् भारत के अंदर ही प्लास्टिक डोर बनाने वाली तमाम फैक्ट्रियों पर नकेल कसी जाए।चन्द्रकान्त चड्ढा ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक डोर का प्रयोग अपने बच्चों को ना करने दें एवं खुद व् अपने बच्चों के साथ साथ ही अपने आस पड़ोसियों की जिंदगी खतरे में ना डालें।चड्ढा ने आमजन को प्लास्टिक डोर बेचने व् खरीदने वाले इंसानियत के दुश्मनों पर कानूनी कार्रवाई करवाने को लेकर पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा पिछले करीब 12 वर्षों से लगातार लोगों को प्लास्टिक डोर न प्रयोग करने की अपील को लेकर प्लास्टिक डोर से होने वाले नुक्सान से अवगत करवाकर जगाने का प्रयास किया जा रहा है व् आगे भी इसी प्रकार उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।इस अवसर पर शिवसेना हिंदुस्तान से पंजाब प्रभारी कृष्ण शर्मा,चन्द्र कालड़ा,देवेंद्र भागरिया,एडवोकेट नितिन घंड,गौतम सूद,एक्शन अगेंस्ट करप्शन के चेयरमैन रोबिन चुघ,उपाध्यक्ष जयदीप सिंह,राहुल थम्मन,मुख्य सलाहकार मनोज चौहान,हैल्पिंग हैंड्स क्लब के रमन गोयल,एडवोकेट पवन शर्मा,ऑल इंडिया कांग्रेस सेल के कॉर्डिनेटर गुरसिमरन मंड,लुधियाना यूथ फेडरेशन के राजू वोहरा,यूथ ऑफ इंडिया के तरुण गोयल,व्यापार विंग से अखिल कक्कड़,योगेश बांसल,नमन भाटिया,मुनीश बेदी,केशव बांसल,गगन कुमार,लक्की कुमार,गुरबिंदर सिंह,जौनी मेहरा,विक्की नागपाल,संजीव रिहान,राजेश हैप्पी आदि सदस्यगण मौजूद थे।

Check Also

एनसीसी युवाओं को सशक्त बनाना: आरआर बावा डीएवी कॉलेज, बटाला में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 21 सितंबर 2024: आरआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स, बटाला में …