Breaking News

नारी शक्ति जागरण समिति की तरफ से मनायी गई 31 लड़कियों की लोहड़ी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जनवरी —नारी शक्ति जागरण समिति अमृतसर की तरफ से मानांवाला में 31 लड़कियों की लोहड़ी मनायी गई। समिति के प्रैस सैक्ट्री डाक्टर गुरप्रीत की तरफ से आए हुए मेहमानों का स्वागत करते प्रोगराम की शुरुआत की। समागम को संबोधन करते तनुजा गोयल बाल विकास पर प्रोजैक्ट अफ़सर ने मेहमानों को सरकारी स्कीमों जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधान मंत्री मातरू वन्दना योजना, सखी वन स्टाप सैंटर और बाल सुरक्षा यूनिट की बच्चों और अन्यतों के हितों की स्कीमों सम्बन्धित जानकारी दी।

मुख्य मेहमान डा. जसप्रीत भारतीय ने आयुर्वैदिक दवाओं के लाभ और एलोपैथी के साईड इफेक्ट बारे जानकारी दी। नीरजा भारतीय ने समाज में नारी की महत्ता सम्बन्धित बताया। बच्चियाँ की तरफ से कवितायें, गिद्दा और गीत पेश किये। 31 नवजंमियें बच्चियाँ को सम्मानित किया और कवितायें गिद्दे वाली बच्चियाँ को भी सम्मानित किया गया। प्रोगराम में समिति ने मुख्य मैंबर मीना देवी, गरिमा, निरमलजीत, कवलजीत, गुरप्रीत के इलावा तकरीबन 200 औरतों ने हिस्सा लिया।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …