अमृतसर में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए और 1 की मौत हुई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,12 जनवरी —– ज़िला अमृतसर में आज 37 लोगों की मैडीकल रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है और 20 लोग सेहतयाब हो कर अपने घरों को लौटे हैं और अब तक कुल 14016 व्यक्ति करोना से मुक्त हो गए हैं।इस सम्बन्धित जानकारी देते डा. चरनजीत सिंह सिवल सर्जन ने बताया कि इस समय ज़िले में 162 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 565 लोगों की करोना पॉजिटिव होने साथ मौत हो चुकी है। आज 1 व्यक्ति की मौत हुई।

Check Also

बचपन प्ले स्कूल ज़ीरकपुर ने 12वां सालाना जलसा मनाया: “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया”

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: बचपन प्ले स्कूल, पटियाला रोड, ज़ीरकपुर ने अपना …