
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 14 जनवरी — ज़िला अमृतसर में आज 22 लोगों की मैडीकल रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है और 47 लोग सेहतयाब हो कर अपने घरों को लौटे हैं और अब तक कुल 14098 व्यक्ति करोना से मुक्त हो गए हैं।
इस सम्बन्धित जानकारी देते डा. चरनजीत सिंह सिवल सर्जन ने बताया कि इस समय ज़िले में 122 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 567 लोगों की करोना पॉजिटिव होने साथ मौत हो चुकी है। आज किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र