आज लगेगी करोना वैक्सीन -ज़िलाधीश

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,15 जनवरी : ज़िले में करीब 20 हज़ार से अधिक करोना वैक्सीन पहुँच चुकी है और 16 जनवरी से यह वैक्सीन सब से पहले हैल्थ वरकरें को लगाई जायेगी। इस सम्बन्धित ज़िला टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षीय करते हुए गुरप्रीत सिंह ज़िलाधीश अमृतसर ने बताया कि ज़िले में 26 केंद्र बनाऐ गए हैं जितना में करोना वैक्सीन हैल्थ वरकरें को लगाई जायेगी।ज़िलाधीश ने बताया कि ज़िले में कल सब से पहले सरकारी मैडीकल कालेज, ज़िला हस्पताल और था:एच:था वेरका में वैक्सीन की शुरुआत की जायेगी। उन्होंने बताया कि 20 हज़ार के करीब हैल्थ वर्करों का डाटा अपलोड किया गया है और पहले इतना को वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों में 100 -100 व्यक्तियों को वैक्सीन दी जायेगी। इस लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। ज़िलाधीश ने बताया कि यह वैक्सीन 2डोज़ में दी जायेगी और दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को एक ही कंपनी की डोज़ दो बार दी जायेगी।ज़िलाधीश ने बताया कि सभी हैल्थ वरकरें को एस :एम:एस के द्वारा जानकारी मुहैया करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उनको और ज्यादा जानकारी देते कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को यह डोज़ समय समय सिर देनी यकीनी बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल गर्भवती औरतें, करोनों के एक्टिव मामलों और प्लाज्मा थरैपी वाले व्यक्तियों को यह वैक्सीन नहीं दी जायेगी। ज़िलाधीश ने कहा कि ज़िले में रोज़मर्रा की करोना मरीजों की संख्या काफ़ी कम गई है और सेहत विभाग की तरफ से रोज़मर्रा की 2000 के करीब टैस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक सब लोगों को वैक्सीन लग नहीं जाती वह तब तक मास्क का प्रयोग यकीनी बनाने जिससे इस महामारी को ख़त्म किया जा सके।इस सम्बन्धित ओर जानकारी देते ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा: सुखपाल सिंह ने बताया कि सभी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं और सारी वैक्सीन को सही स्थानों पर स्टोरेज किया गया है। उन्होंने बताया कि हरेक केंद्र के बाहर एमरजैंसी हलातों के साथ निपटण के लिए एंबुलेंस की तायनाती भी की गई है। डा: सुखपाल सिंह ने बताया कि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति की सैंटर में सब से पहले वैरीफिकेशन, नरीखण और वैक्सीन देने के बाद 30 मिनट तक उसे डाक्टरों की निगरानी में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि हैल्थ वरकरें के बाद फ्रंट लाईन वरकरें और फिर आम लोगों को भी वैक्सीन दी जायेगी।इस मीटिंग में हिमांशु अग्रवाल, सिवल सर्जन डा: चरनजीत सिंह, डा: मदन मोहन के इलावा सभी यह:एम:ख्याति उपस्थित थे।

Check Also

एनसीसी युवाओं को सशक्त बनाना: आरआर बावा डीएवी कॉलेज, बटाला में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 21 सितंबर 2024: आरआर बावा डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स, बटाला में …