कल्याण केसरी न्यूज़, लुधियाना 22 जनवरी : (अजय पाहवा ) मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल ग्राम लुधियाना में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी पुण्यतिथि पर एनसीसी के कैडेटों द्वारा पराक्रम दिवस मनाया गया इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए ए एन ओ स/अफसर परमबीर सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजाद हिंद फौज की स्थापना के साथ-साथ उन्होंने भारत को “जय हिंद” का नारा प्रदान किया था । आजाद हिंद फौज द्वारा जापान की मदद से ब्रिटिश सरकार के पाँव भारत के नॉर्थईस्ट इलाके से उखाड़ दिए थे। अंडमान निकोबार के 2 द्वीप भी उन्होंने अपनी सेना की मदद से आजाद भी करवा लिए थे और वहां पर तिरंगा झंडे को लहरा कर भारतीय सरकार की स्थापना भी 1943 वर्ष में कर दी थी । उनकी असमय मृत्यु के साथ आजाद हिंद फौज और भारतीय हथियारबंद आजादी के संघर्ष को काफी धक्का लगा ।आज उनकी 125वी पुण्यतिथि है। जिससे सारे भारत में पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है । इस अवसर पर एनसीसी के कैडेटों द्वारा मंच पर आजाद हिंद फौज के जज्बे को सलाम करते हुए एक छोटा नाटक भी प्रस्तुत किया गया ।
जिसमें नेताजी के नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के वचन की सार्थकता बताई गई । प्रिंसिपल करनजीत सिंह ने इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन ऐसी सेठी (कमांडिंग अफसर नंबर 4 पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लुधियाना) श्री मनोज कुमार ,एएनओ परमबीर सिंह ,सरदार हरप्रीत सिंह ,सरदार राज गगनप्रीत सिंह, मैडम रविंदर कौर, मैडम मनदीप कौर ,मैडम गुरप्रीत कौर, मैडम मोनी कुंडलस तथा विद्यार्थियों को आजादी के संघर्ष में शहीद हुए बलिदानीयों के सपनों को साकार करके भारत को एक श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने हेतु प्रयास करने को प्रेरित करने हेतु इस कार्यक्रम को करने के लिए धन्यवाद किया किया।