
कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,27 जनवरी: ( अजय पाहवा) लुधियाना के स्थानीय होटल में गोल्डन आर्ट्स प्रोडक्शन द्वारा करण शर्मा की अगुवाई में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें। उन्होंने बताया कि लोकडाउन के दौरान हमने मिसेज अप्सरा के ऑनलाइन ऑडिशन करवाये थे जिसमें पंजाब भर से महिलाओं द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवाया गया। और इसमें करीबन 50 से ऊपर महिलाओं की सेलेक्शन की गई। और इसका ग्रैंड फिनाले आने वाली फरवरी में स्थानीय लोधी क्लब में होगा । उन्होंने बताया कि जितने वाली महिलाओं को मिलेगा अप्सरा का ताज ओर 5 फुट बड़ी ट्रॉफी तथा पांच लाख केश प्राइज जो कि चीफ गेस्ट ईशा अमित बस्सी के हाथों दिया जयगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद शीतल घई, अलीशा, अर्पिता उपस्थित रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र