द रेड फाउंडेशन रक्तदान शिविर में 70 लोगों द्वारा स्वेच्छा से किया रक्तदान

कल्याण केसरी न्यूज़,31 जनवरी : लुधियाना (अजय पाहवा) दा रेड फाऊंडेशन समाजिक संस्था ने प्रिंस भट्टी कि याद को समर्पित 31 जनवरी को चोथा  रक्तदान शिविर का आयोजन  किया। यह केम्प गुरुद्वारा भगत चेत्त राम फील्दगंज में लगाया गया। इस शिविर में दीप  हॉस्पिटल  की टीम शामिल रही। केम्प में 70 लोगों ने खून्दान किया जिसमे महिलाए भी शामिल थी। केम्प का उद्धाटन गुरप्रीत सिंह गोशा और प्रिंस के परिवार वालों ने किया ।केम्प में गुरुद्वारा कमेटी और ग्रंथि अनूप सिंह जी ने विशेष रूप से योगदान किया। संस्था के चेयरमैन निपुण शर्मा  ने बताया के प्रिंस भट्टी एक बहुत ही नेक दिल लड़का था जो हमेशा रक्तदान में आगे रहता था। आज उसकी याद में ही ये शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने ने आगे कहा के कोरोना महामारी के चलते खून्दान केम्प नही लग पा रहे हैं, इसलिये लुधियाना के सभी हॉस्पिटल में खून की बहुत कमी चल रही है। कोरोना महामारी के साथ साथ डेंगू भी गंभीर रूप से फैल रहा है इसलिये आये दिन खून और सेल की जरूरत रहती है। जिसके चलते हमारी संस्था ने एक केम्प लगाने का विचार किया।निपुण जी ने बताया कि जब मरीजों को जीवन की जंग जीतने के लिए कई बार रक्त की अति आवश्यकता होती है, तो उस समय दा रेड फाऊंडेशन जैसी संस्थाओं के वालंटियर्स ही अपना रक्त देकर उन मरीजों की जान बचाते हैं | इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को अपील करते हुए कहा कि अगर आज के युवा यह ठान लें कि किसी की जान बचाने के लिए अगर हमारा रक्त काम आ सकता है तो कोई भी  मरीज खून की कमी से अपनी कीमती जान नहीं गवायेगा| संस्था के प्रधान लोवेप्रीत सिंह ने बताया के खून्दान करने वालों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सन्मनीत भी किया गया और उनका आभार व्यक्त किया क्योकी असली नायक तो रक्तदान करने वाले हैं जो कि इस माहौल में भी खुद की प्रवाह ना करे हुये सेवा भावना से लोगों कि जान बचाने क लिये रक्तदान कर रहे हैं। अन्त में संस्था के उप प्रधान जसवीर सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया।  रक्तदान कैंम्प को सफल  बनाने में निपुण शर्मा, लवप्रीत सिंह जसवीर सिंह,गुरविंदर सिंह रखड़ा, रविन्द्र सिंह, नवनीत सिंह, नवजोत सिंह, अंगद शर्मा, विशाल, बलविंदर कुमार, जगजीवन  सिंह, तवमान छाबड़ा ने अपना सहयोग दिया |

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …