कल्याण केसरी न्यूज़, 2फरवरी: हर घर पानी और सफ़ाई मुहिम के अंतर्गत ज़िले के अंदर 369 गाँवों के करीब 6लाख लोगों को नहरी जल स्कीम अधीन साफ़ सुथरा पानी मुहैया होगा,जिस में 378 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। पानी का स्तर जो कि लगातार नीचे जा रहा था अब नहरों का पानी साफ़ करके पीने के लिए दिया जायेगा,जिस के साथ धरती निचला पानी भी बचेगा।
इस मुहिम के अंतर्गत ज़िले के गाँव चविंडा कलाँ अधीन 112 गाँवों जिस में 104.30 करोड़ रुपए,गाँव कन्दोवाली के 167 गाँवों में 163.67 करोड़ रुपए,गाँव गोसला अफगाना के 52 गाँवों में 55.77 करोड़ रुपए और गाँव साघना के 38 गाँवों में 54.25 करोड़ रुपए की लागत के साथ नहरी पानी को साफ़ करके टंकी राही हर घर में नल में पानी मुहैया होगा। हर घर पानी की मुहिम के अंतर्गत ज़िले के 2.23 लाख घरों को मार्च 2022 तक साफ़ सुथरा नहरी पानी मिल जायेगा। इस मुहिम के अंतर्गत मुख्य मंत्री पंजाब की तरफ से ज़िले के गाँव बुढ्ढा थेह में 5करोड़ रुपए की लागत के साथ सिवरेज ट्रीटमेंट पलांट का भी नींव पत्थर भी बीते दिन रखा गया है।
इस मुहिम को गाँवों के पंचों और सरपंचों की तरफ से भरपूर स्वीकृति मिला है। गाँव जगदेव कलों के सरपंच बलविन्दर सिंह ने बातचीत करते बताया कि हमारे गाँव में पानी की काफ़ी समस्या आ गई थी और धरती हेठलें पानी काफ़ी कम रहा थी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत हमारे गाँव वाल्यें को नहरी पानी साफ़ सुथरा मिलेगा और इस के साथ धरती हेठलें पानी भी बचेगा। उन्होंने मुख्य मंत्री पंजाब का धन्यवाद करते कहा कि सरकार ने हमारी चिरा से लटकती आ रही माँग को पूरा किया है और गाँव वासियें को अब 24 घंटे पानी की टंकी साफ़ पानी मुहैया होगा।इसी तरह बसंत सिंह मैंबर पंचायत गाँव तोलानंगल ने बातचीत करते बताया कि इस मुहिम में हमारी पंचायत अधिक चढ़ कर हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत जहाँ हरेक घर को साफ़ पानी मिलेगा वहां लोग दीषित पानी से होने वाली बीमारियाँ से भी बचेंगे। उन्होंने मुख्य मंत्री पंजाब का धन्यवाद करते कहा कि हमारे बच्चों को भी अब स्कूलों में ही साफ़ सुथरा पानी मुहैया होगा। बसंत सिंह ने बताया कि गाँव वासी सरकार की इस पहल कदमी से काफ़ी खुश हैं।