गेट हकीमा रूप नगर में धन धन बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल लंगर भंडारा लगाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,11 फरवरी : आज गेट हकीमा रूप नगर में धन धन बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल लंगर भंडारा लगाया गया। इस मौके पर पार्षद व युवा नेता विकास सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर लंगर भंडारे की शुरवात करवाई।इस मौके पर पार्षद सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह अपने गुरुओं पीरो के उपदेशों पर चल कर इसी तरह मानवता की सेवा निभाते रहना चाहिए।इस दौरान शिव कुमार द्वारा पार्षद सोनी को सिरोपा भेंट कर के उन्हें स्नमानीत किया।इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,युद्धवीर,काका प्रदान,संजीव कुमार,मिंटू,प्रिंस कुमार, कांता प्रदान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …