60 साल की उम्र से अधिक 58048 औरतो को दिए रियायती बस के पास

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,12 फरवरी : महीनावार मीटिंग दौरान सर गुरप्रीत सिंह ज़िलाधीश अमृतसर की तरफ से ज़िला आधिकारियों के साथ चल रहे अलग अलग कामों की समीक्षा की और आधिकारियों को कामों में तेज़ी लाने के निर्देश भी दिए। मीटिंग दौरान दफ़्तर ज़िला प्रोगराम के कामकाज की समीक्षा करते सर खहरा ने बताया कि सरपलीमैंटरी न्यूटरीशन प्रोगराम अधीन साल 2020 -21 की तीसरी और चौथी तिमाही दौरान 114272 लाभपातरिया को लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अधीन 6महीने से 3साल के 64037 बच्चे, 3साल से 6साल के 25267 बच्चे और गर्भवती औरतें और नरसिंग माँएं 24968 को यह लाभ प्रदान किया गया है। ज़िलाधीश ने बताया कि प्रधान मंत्री मातरू वन्दना योजना के अंतर्गत 246 औरतें को 1230000 की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह वित्तीय सहायता हरेक लाभपातरी को तीन किशता में दी जाती है। उन्होंने बताया कि पहली किश्त गर्भ के 150 दिनों तक आंगनवाड़ी सेंटरों में नाम दर्ज करवाने और 1000 रुपए, गर्भ के वें महीने तक टी:टी के टीके और कम से कम एक ऐंटीनेटल चैकअप करवाने और 2000 रुपए और तीसरी किश्त बच्चो का नाम दर्ज करवाने, बच्चों के टीकाकरन का पहला राउंड पूरा करने और 2000 रुपए दिए जाते हैं। इस सम्बन्धित ओर जानकारी देते ज़िला प्रोगरामअफसर मनजिन्दर सिंह ने बताया कि सितम्बर 2020 को राष्ट्रीय पोषण माह के तौर पर मनाया गया था जिस में ज़िले के 32 अति कुपोषित बच्चे डाले गए थे और उन को प्राथमिक हैल्थ सेंटरों में रैफर कर दिया गया था।उन्होंने बताया कि बाल विकास प्राजैकट अफसरों की तरफ से आंगनवाड़ी वर्करों की सहायता के साथ समय समय सिर इतना बच्चों का नरीखण किया जा रहा है।ज़िलाधीश ने बताया कि पंजाब राज की 60 साल से अधिक उम्र की जरूरतमंद औरतें को सामाजिक तालमेल बढ़ाने के लिए बस के पास में फीसदी किरायो की रियायत दी गई है और अमृतसर ज़िले में अब तक 58048 लाभपातरियें को इस का लाभ मुहैया करवाया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी बस के पास बाल विकास पर प्राजैकट दफ्तरों के द्वारा बनाऐ जाते हैं। इस मौके ज़िला प्रोगराम अफ़सर ने बताया कि आंगनवाड़ी सेंटरों में बच्चे पढ़ाने और ऐक्टिविटी करवाने के लिए राज स्तर पर डिजिटल पेरैंट मार्ग दर्शक प्रोगराम चलाया जा रहा है जिस अधीन बच्चों को घर बैठे ही आनलाइन शिक्षा के साथ जोड़ा गया हैे। उन्होंने बताया कि डिजिटल पेरैंट मार्ग दर्शक प्रोगराम की तरफ से करवाए गए सर्वे अनुसार पहले 25 ब्लाकों में से जिले के 4ब्लाक रईआ, अटारी, तरसिक्का और अरबन -3आए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले के 1859 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को माँ बाप के सहयोग के साथ उक्त प्रोगराम चलाया जा रहा है इस मीटिंग में हिमांशु अग्रवाल, सहायक कमिशनर अनमजोत झलर, यह:डी:एम मैडम अनायत गुप्ता, ज़िला सामाजिक और सुरक्षा अफ़सर असिन्दर सिंह, ज़िला बाल विकास पर प्रोगराम अफ़सर पवनदीप कौर के इलावा अलग अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …