ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से करवाया जायेगा फोटोग्राफी मुकाबला

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,17 फरवरी : ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर की तरफ से ऐतिहासिक इमारतें / Street foods विषय पर फोटोग्राफी मुकाबला करवाया जा रहा है। इस सम्बन्धित डिप्टी डायरैक्टर विक्रम जीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि जो प्रारथी इस मुकाबलो में हिस्सा लेना चाहते हैं वह 25 फरवरी 2021 तक ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की ईमेल आई.डी dbee.amritsar@punjab.gov.in और अपने तरफ से खिंचीं 5फोटो (JPEG format) में भेज सकते हैं। इस मुकाबलो का नतीजा 26 फरवरी को ब्यूरो में घोषित किया जायेगा और पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रारथियें को इनाम भी बाँटे जाएंगे।इस मौके डिप्टी डायरैक्टर ने नौजवानों से अपील की कि वह इस फोटोग्राफी मुकाबलो में अधिक चढ़ कर भाग लेने और पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जाते इन हुनर विकास मुकाब्यों का लाभ लें|

Check Also

कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने जंडियाला गुरु हलके में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य शुरू करवाए हैं

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 21 सितम्बर ; पंजाब के कैबिनेट मंत्री सरदार हरभजन सिंह ईटीओ …