कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,19 फरवरी : ज़िला अमृतसर में सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास विभाग पंजाब की तरफ से चलाए जा रहे 1859 आंगणवाड़ी सेंटरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी आंगणवाड़ी सेंटरों में पानी की सुविधा मुहैया करवाई गई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी आंगणवाड़ी सेंटरों में यह सुविधा मुहैया करवाई जानी ज़रूरी थी।इस सम्बन्धित जानकारी देते ज़िला प्रोगराम अफ़सर मनजिन्दर सिंह ने बताया कि इस के इलावा फिर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सर्वे करके 213 आंगणवाड़ी सेंटरों में पखाने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए सरकार की तरफ से 74,55,000 /- रुपए के फंडज मुहैया करवाए गए हैं और इस काम को पहल के आधार पर शुरू कर दिया गया है।
Check Also
रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र