आंगणवाड़ी केन्द्रों में पानी और पखाने की सुविधा करवाई जायेगी मुहैया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,19 फरवरी : ज़िला अमृतसर में सामाजिक सुरक्षा और स्त्री और बाल विकास विभाग पंजाब की तरफ से चलाए जा रहे 1859 आंगणवाड़ी सेंटरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी आंगणवाड़ी सेंटरों में पानी की सुविधा मुहैया करवाई गई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी आंगणवाड़ी सेंटरों में यह सुविधा मुहैया करवाई जानी ज़रूरी थी।इस सम्बन्धित जानकारी देते ज़िला प्रोगराम अफ़सर मनजिन्दर सिंह ने बताया कि इस के इलावा फिर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सर्वे करके 213 आंगणवाड़ी सेंटरों में पखाने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए सरकार की तरफ से 74,55,000 /- रुपए के फंडज मुहैया करवाए गए हैं और इस काम को पहल के आधार पर शुरू कर दिया गया है।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …