कल्याण केसरी न्यूज़ ,19 फरवरी : पंजाब सरकार के घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन अधीन विदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए विदेशी शिक्षा और प्लेसमेंट सेल की शुरुआत की गई है। इस बारे और ज्यादा जानकारी देते हुए (विकास) रणबीर सिंह मूद्धल ने बताया कि इस कौंसलिंग का मुख्य मकसद विदेश स्टडी और प्लेसमेंट के लिए ज़िले के नौजवानों को सही गाइडेंस देना और उन से एजेंटों की लूट मार से बचाना है। उनके बताने से कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लिंक 21 से 25 फरवरी 2021 तक चालू रहेगा। विदेशी शिक्षा बारे कौंसलिंग लेने बारे नौजवान रजसिट्रेशन लिंक https://tinyurl.com /19p2h8bl पर अपनी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विदेशी प्लेसमेंट के इच्छुक नौजवान गुग्गल रजिस्ट्रेशन लिंक https://tinyurl.com /ऊपर अपनी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1से 31 मार्च 2021 तक कौंसलिंग का पहला राउंड शुरू किया जा रहा है।मूद्धल ने इस के इलावा और ज्यादा जानकारी के इच्छुक ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर , ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स, नज़दीक ज़िला कचहरियाँ, अमृतसर आ कर संपर्क कर सकते हैं, या रोज़गार ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9915789068 या ई.मेल आई.डी dbeeamritsarhelp@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Check Also
सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला
अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …