कल्याण केसरी न्यूज़ जालन्धर, 23 फरवरी : पंजाब सरकार की ईकायी पंजाब एनर्जी डिवलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय की ईकायी ब्यूरो आफ एनर्जी ऐफिश्यिेंसी (बीईयी) सहयोग से वैबिनार के माध्यम से स्थानीय सिटी इंस्टिच्यूट आफ आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग में एक दिवसीय लेक्चर सीरीज का आयोजित किया गया। यह प्रदेशव्यापी अभियान प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिसको आयोजित करने का उद्देश्य प्रोफेशनल्स के साथ साथ युवायों में भी ऊर्जा सरंक्षण के प्रति सजगता लाना है। इस अवसर पर पेडा के प्रोजेक्ट इंजीनियर पेडा सीनियर मैनेजर परमजीत सिंह गेस्ट आफ आनर के रूप में शामिल हुये।इस अवसर पर आये मुख्यातिथि कालेज के कालेज के निदेश गुरशरणजीत सिंह कालरा ने आयोजकों की ऐसी पहल की प्रशंसा करते हुये कहा की आज के यह प्रयास भविष्य में भावी पीढ़्यों के लिये वरदान साबित होंगें। उन्होंनें इमारतों में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुये कहा की प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा संरक्षण के लिये जिम्मेवारी निभानी होगी, तभी सरकार की योजनायें भी प्रभावी होंगीं।वर्कशाप के दौरान ट्रेनर्स – राजेन्द्र चैधरी और विशाल जैन द्वारा इमारतों पर एनर्जी कनजरवेशन की व्याव्स्था, बीईयी स्टार लैबलिंग प्रोग्राम, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की उपयोगिता, अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल सहित अन्य संबंधित विषयों को ट्रेनिंग मोडयूल्म के माध्यम से प्रसारित किया गया।
Check Also
बचपन प्ले स्कूल ज़ीरकपुर ने 12वां सालाना जलसा मनाया: “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया”
कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: बचपन प्ले स्कूल, पटियाला रोड, ज़ीरकपुर ने अपना …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र