पार्षद विकास सोनी ने केंद्रीय हलके में कनक बांटने की शुरुवात करवाई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,1 मार्च : आज पार्षद विकास सोनी ने केंद्रीय हलके में  कनक बांटने की शुरुवात करवाई। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पार्षद विकास सोनी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से नीला कार्ड धारकों को 2 रुपए किलो वाली  कनक मुहिया करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि जरुरत मंद लोग ही अपना नीला कार्ड जरूर बनवाए जिससे उन्हें मुफ्त कनक मुहैया कराई जा सकें।पार्षद सोनी ने कहा कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से केंद्रीय हलके के सभी डिपु धारकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी व्यक्ति को कम कनक नहीं दी जाएगी।जिस डिपू धारक की कोई भी शिकायत पाई गई तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,रमन विर्क,राजीव शाब्रा,शोबित बब्बर,रंजीत सिंह,कमल पहलवान,डॉक्टर सोनू,विकी कुमार,रंजीत सिंह राणा,सोनू कुमार सहित सबनध्त अधिकारी भी मौजूद रहे।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …