कल्याण केसरी न्यूज़ ,8 मार्च: पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन की तरफ से वर्ल्ड स्किल कम्पटीशन कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर एडीसी डेवलपमेन्ट रणबीर सिंह मुधल ने अफसरों संग बैठक की। उन्होंने बताया कि जिला-राज्य स्तर पर कम्पटीशन आयोजित कराया जाना है, 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि है। जिला स्तर पर 5 से 7 अप्रैल जबकि राज्य सिर पर 5 से 7 मई तक प्रतियोगिया आयोजित कराई जाएगी। कुल 45 तरह के प्रोफेशनल स्किल शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को इंटरनेशनल लेवल पर फाइनल राउंड के लिए 2022 में शंघाई जाने का मौका मिलेगा। पीएसडीम के इंचार्ज गुरभेज सिंह व थिमैटिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी 1999 जन्म तिथि जिनकी होगी वह आवेदन के योग्य होंगे जबकि कुछ कम्पटीशन के लिए 1 जनवरी 1996 भी निर्धारित है। उन्होंने बताया कि लिंक https://docs.google.com/forms/d/10uTW4cHxsUAFEWUgFl58yCdv-J-zi8gzZ_j2alVAU30/viewform?edit_requested=true पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बारकोड को स्कैन करने के बाद खुद ही लिंक खुल जायेगा। जबकि किस कोर्स के लिए आवेदन करना है लिंक http://psdm.gov.in/worldskills.php पर जाकर चेक कर सकते हैं। जिसके बाद आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आज 05-03-2021 डीसी ऑफिस स्थित जिला परिषद हाल में आज एडीसी डेवलपमेन्ट रणबीर सिंह मुधल के नेतृत्व में बैठक हूई ।इन स्किल वाले लोग कर सकेंगे आवेदन
हेयर ड्रेसर, कारपेंटरी, एयर कंडीशनिंग, कुकिंग, रेस्टोरेंट सर्विसेज, सीएनसी टर्निंग, फैशन समेत 45 तरह के स्किल शामिल हैं।