दीपक मेहरा बने एनयूजे इंडिया पंजाब के संयोजक पंजाब प्रभारी रणेश राणा ने अमृतसर में घोषणा राजेश गिल बने सह संयोजक

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 10 मार्च: पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट(इंडिया) की ओर से दीपक मेहरा को पंजाब प्रदेश का सयोजक ओर राजेश गिल जी को सह सयोजक नियुक्त किया गया।इस मौके पर नेशनल यूनियन के पंजाब प्रभारी रणेश राणा ओर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जोगिन्दर देव आर्य ने आर्य ने कहा कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की ओर से पंजाब इकाई में जो नया गठन किया गया है उस गठन को और मजबूत करने की जिम्मेदारी दीपक मेहरा को दी गई है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द अपनी पूरी टीम पूरे राज्य में चार कर लेंगे उन्होंने कहा कि पंजाब के पत्रकारों के जितने भी राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य स्तर पर समस्याएं हैं उनका जल्द से जल्द समाधान करने की नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट् पूरी कोशिश करेगी । उन्होंने कहा कि हमें बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि पंजाब में भी हमारी ईकाई गठित हो गई है और पंजाब के पत्रकार को भी हिसाब और उनके हक की लड़ाई अब नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट् की लड़ाई बन गई है इस मौके पर नवनियुक्त प्रान्त संयोजक दीपक मेहरा ने कहा कि पंजाब के सभी पत्रकारों के लिए वह दिन रात काम करेंगे और उनके हक की लड़ाई की आवाज हमेशा समय समय पर उठाते रहेंगे उन्होंने कहा कि पंजाब के पत्रकार बड़े ही साहसी और बुद्धिमान है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को पंजाब के सभी पत्रकारों के हकों के लिए विशेष तरह की सुविधाएं और पैकेज की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि पंजाब के कई पत्रकारों की माली हालत ठीक नहीं है तथा कई पत्रकार ऐसे हैं जिनको अपने घर की दो वक्त की रोटी चलाने के लिए भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो रही है परंतु वह अपना दर्द किसी को बताने में भी हिचकिचाते हैं । उन्होंने पंजाब सरकार से आग्रह किया कि है कि पंजाब के पत्रकारों को उनका हक दिया जाए और पंजाब के पत्रकार जो कि रात दिन अपनी जान जोखिम में डालकर बिना किसी स्वार्थ के काम करते है परंतु उनको अपना घर चलाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही पंजाब के पत्रकारों के लिए कोई विशेष योजना बनाएंगे जिसका पंजाब के सभी पत्रकारों को लाभ मिल सके इस मौके पर सह संयोजक राजेश गिल ने कहा कि पंजाब के पत्रकार हर मुश्किल का सामना करना जानते हैं तथा पंजाब के पत्रकारों को उनका हक जल्द से जल्द पंजाब सरकार की ओर से मिलना चाहिए ताकि वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण सही ढंग से कर सकें इस मौके पर सदस्य शन्ति गौतम हिमाचल के अलावा अमृतसर से, विशाल भारती शर्मा के अलावा अनिल शर्मा, कुलविंदर सिंह , तरुण मेहरा , गुरमीत सिंह , द्वारका नाथ ,अमरजीत भाटिया , राकेश गिल , नरेंद्र सेठी , पंकज शर्मा , रेशम सिंह ,विशाल शर्मा , नीलम सिंह चौहान, सिकंदर पसरिचा के अलावा भारी संख्या में पत्रकार शामिल थे |
कैप्शन
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के पंजाब के नवनियुक्त संयोजक दीपक मेहरा पंजाब प्रभारी रणेश राणा और राष्ट्रीय सदस्य जोगिंदर देव आर्य तथा अमृतसर के पत्रकारों के साथ सामुहिक चित्र में।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …