महिला दिवस को समर्पित स्वेक्षा से किया महिलाओं ने रक्तदान

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना 9 मार्च : (अजय पाहवा) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया| यह कैंप मॉडल टाउन के गुरु नानक चैरिटेबल हॉस्पिटल में लगाया गया| इस अवसर पर 51 साल की महिला से लेकर 18 साल की लड़कियों तक ने रक्तदान किया| इस रक्तदान कैंप की विशेषता यह थी कि इसमें सिर्फ और सिर्फ महिलाओं ने ही रक्तदान किया| यह रक्तदान कैंप संकल्प महिला सेवा सोसायटी तथा ब्लड सेवा फैमिली की तरफ से लगाया गया था| आज तकरीबन 52 महिलाओं ने रक्तदान किया तथा इनमें से 40 महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार रक्तदान किया था| कुलदीप कौर व मंकुश कपूर ने बताया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है तथा पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं आज के रक्तदान कैंप को लगाने का उद्देश्य यही था कि समाज में एक अवेयरनेस तथा मैसेज देना कि महिलाएं भी किसी जरूरतमंद के काम आने में पीछे नहीं है तथा अपने रक्तदान करके उन्होंने किसी जरूरतमंद मरीजों की सहायता की है| मंकुश ने बताया कि जब भी रक्त की जरूरत होती है तो परिवारों की तरफ से यह कहा जाता है कि हमारे घर में सिर्फ महिलाएं ही हैं और वह रक्तदान नहीं कर सकती लेकिन आज इस बात को औरतों ने सिद्ध कर दिया है कि वे रक्त दान देकर किसी की जिंदगी बचा सकते हैंरक्तदान करने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कमजोरी महसूस नहीं हो रही बल्कि उन्हें खुशी महसूस हो रही है कि उन्होंने रक्तदान किया और किसी जरूरतमंद के काम आ सके| रक्तदान करने वाली महिलाओं को रिफरैशमेंट दी गई जिसमें कि दूध व ड्राई केक थे| रक्तदान करने वाली महिलाओं को मेडल, सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया| कुलदीप कौर ने मैसेज दिया कि जो औरतें आज रक्तदान नहीं कर सकी उनको अपने जन्मदिन पर या उनकी एनिवर्सरी पर या किसी भी घर के बुजुर्ग की बरसी पर रक्तदान करना चाहिए तथा दूसरों की जिंदगी को बचाना चाहिए| इस अवसर पर रक्तदान करने वाली महिलाएं रजनी, भावना,अनिका निकिता, सरब सलूजा, रमन कोर, कशिश डावर, मिनटी बुलंदी ,शीतल घई, पूजा मलिक, मनवीर कौर, रिपु गिल ,नीरू शर्मा ,निकी रियात, हरप्रीत कौर ,रिंकू चड्ढा, नेहा गंभीर, रुचिका आदि थे| इस अवसर पर मंकुश कपूर कुलदीप कौर ,कपिल बग्गा ,अंकुश कनौजिया ,सुखदेव सिंह ,सतीश नारंग,अब्बास राजा,आंचल सिद्धु अमन डंग तथा फेरी डंग उप

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …