भाई धर्म सिंह शहरी प्राथमिक सेहत केंद्र बना लोगों के लिए वरदान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 15 मार्च : -पंजाब सरकार की तरफ से इलाके की पाश कालोनी रणजीत ऐवीन्यू में चलाया जा रेहा भाई धर्म सिंह शहरी प्राथमिक सेहत केंद्र इलाके लोगों को सेहत सहूलतें देने में बड़ी भूमिका निभाय रहा है। बहुत ही साफ़ -सुथरा वातावरण और शानदार इमारत में काम कर रहे यहाँ के डाक्टर और ओर अमला कोरोना संकट में जहाँ हर आने वाले का कोरोना टैस्ट के लिए सैंपल ले रहे हैं, वहां कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का काम भी बड़े स्तर पर चला रहे हैं। आज हस्पताल के अचानक किये गए दौरे मौके देखा गया कि अमीरों के इस महुल्ले में चलते हस्पताल में सेहत सेवाओं लेने वाले लोगों की भी बड़े स्तर पर आमद है और स्टाफ भी सभी को उन की ज़रूरत अनुसार सेहत सेवा देने में व्यस्त हुआ है।

डा. कुलदीप कौर मैडीकल अधिकारी बड़े ही नम्र स्वभाव के साथ हर मरीज़ को मिल रहे हैं और उन को गायड करके सम्बन्धित सेवाओं के लिए आगे भेज रहे हैं। कोरोना के सैंपल लेने वाला स्टाफ हस्पताल के गेट आगे काउन्टर में सभी के नमूने ले रहा है। डा. कुलदीप कौर ने बताया कि भाई धर्म सिंह के नाम पर बने इस हस्पताल में रोज़मर्रा की 100 के करीब मरीज़ ओ पी डी में ही आते हैं, इस के इलावा डिलवरी केस महीनो में 50 से 60 केस आते हैं, जितना के सभी टैस्ट, ऑपरेशन आदि हम करते हैं। इस के इलावा बलड प्रेशर, शुगर और ओर बीमारियों के मरीज़ रोज़मर्रा की आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोज़मर्रा की 100 से अधिक कोरोना टैस्ट के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस के इलावा रोज़मर्रा की 250 के करीब लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके भी लगाए जा रहे हैं। डा. कुलदीप कौर ने बताया कि ख़ुशी वाली बात है कि लोग अपने आप सैंपल देने पर टीके लगाने आ रहे हैं और हमारे कर्मचारी भी बतौर स्टाफ उन के साथ बढ़िया सलूक करन साथ-साथ सेहत विभाग की तरफ से सभी सेवाओं बहुत बढ़िया ढंग के साथ दे रहा है।आज भाई धर्म सिंह शहरी प्राथमिक सेहत केंद्र में शेरजंग सिंह हुन्दल डी.पी.आर.यो. अमृतसर, योगेश कुमार ए.पी.आर.यो, अरविन्दरपाल सिंह और अंमृत सिंह ने भी कोविड -19 की वैक्सीन लगवाई।

Check Also

सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला

अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …