बाला जी जयंती के अवसर में संध्या आरती संस्था द्वारा करवाए गए हनुमान चालीसा के पाठ

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 17 मार्च:  श्री बाला जी जयंती के पावन अवसर पर संध्या आरती संस्था द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में स्थित विख्यात श्री बड़ा हनुमान जी मंदिर (लंगूरों वाला मंदिर) में मंगलवार को सांय 6 बजे से लेकर 10 बजे तक दूसरी वार्षिक संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में भक्तों ने भाग लियाI संध्या आरती संस्था के संचालक सूरज बब्बर व केवल कृष्ण ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दूसरा वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें श्री सालासर बाला जी तथा श्री मेहंदीपुर बाला जी से अखंड ज्योतियाँ लाकर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में स्थापित की गई हैं और भक्तों द्वारा केक काट कर श्री बाला जी जयंती मनाई गई हैI इसके उपरंत भक्तजनों एवं संकीर्तन मंडलियों द्वारा संयुक्त रूप से श्री हनुमान चालीसा के सप्त पाठ किए गए तथा संकीर्तन किया गयाI इस अवसर पर शहर की विभिन्न राजनीतिक हस्तियाँ, धार्मिक व समाजिक लोग तथा शहर के गणमान्य लोगों ने इस संकीर्तन संध्या में भाग लिया व प्रभु चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त कियाI संस्था द्वारा आए हुए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया तथा उन्हें सिरोपा देकर सन्मानित भी किया गयाI इस कार्यक्रम के उपरंत संस्था के सदस्यों ने तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने लंगर की सेवा निभाईI इस अवसर पर सौरभ, अभिषेक, बंटी, विक्की कैटर, मोहित बब्बर आदि उपस्थित थेI

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …