
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,24 मार्च : आज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि उनकी तरफ से जो जो वादे लोगों के साथ किये थे उन्होंने उनको पूरे करते हुए आज सोनी की तरफ से यूथ स्पोर्टस क्लब को 1लक्ख रुपए का चैक भेंट किया और गाँव भीलोवाल में स्थित बाबा नाग़ा जी स्पोर्टस क्लब को 4लाख रुपए का चैक भेंट किया। सोनी ने बताया कि उन की तरफ से पहले भी श्री बाबा नाग़ा जी धर्मशाला को सुन्दरीकरन के लिए 10 लाख रुपए दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्री बाबा नाग़ा जी स्पोर्टस क्लब की तरफ से नौजवानों को खेल प्रति जागरूक भी किया जा रहा। इस मौके काऊंसलर विकास सोनी,, सरपंच सुख सिंघ, सुखविन्दर सिंह, राजकुमार, सनी खोसला, रॊमन विर्क, अवतार सिंह भी उपस्थित थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र