कैप्टन की 4 साल की नाकामियों ने पंजाब को धेकेला अराजकता व भय के अँधेरे में : शर्मा

कल्याण केसरी न्यूज़ तरनतारन/अमृतसर,, 1 अप्रैल : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा कैप्टन सरकार के 4 वर्षों के झूठे रिपोर्ट कार्ड की परतें उधेड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी, पंजाब के प्रेस-सचिव जनार्दन शर्मा ने कहाकि जो मुख्यमंत्री अपने विधायकों की रक्षा नहीं कर सकता वो प्रदेश की जनता की रक्षा क्या खाक करेगा? हर तरफ गैंगस्टरों और माफिया का बोलबाला है, कानून-व्यवस्था का नाम की कोई चीज है, पुलिस सिर्फ दिखावे मात्र की रह गई है, कोई भी जब चाहे पुलिस के गिरेबान को हाथ डाल देता है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब को अराजकता के माहौल में झोक दिया है। जनता में अपनी सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है। सीधे शब्दों में कहें तो मुख्यमंत्री अमरिंदर ने प्रदेश को गैंगस्टरों, माफिया व घोटालेबाजों के हाथों बेच दिया है। इसका संज्ञान लेते हुए भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी अपने आदेश में पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुँह पर करारा तमाचा मारते हुए मुख्त्यार अंसारी जैसे क्रिमिनल को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश जारी किया हैI इन शब्दों का प्रगटावा भाजपा के प्रदेश प्रेस-सचिव जनार्दन शर्मा ने जिलाध्यक्ष राम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहे।जनार्दन शर्मा ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब कांग्रेस सरकार ने बीते 4 वर्षो में प्रदेश की जनता के साथ केवल धोखा किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 85 % वादों को पूरा करने के दावे पर चुटकी लेते हुआ कहाकि कैप्टन सरकार ने 85% वादे पूरे नहीं किये, बल्कि पंजाब की 85 % जनता को लूटा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पछाड़कर देश के सबसे झूठे मुख्यमंत्री का ख़िताब जीत लिया हैIजनार्दन शर्मा ने इस मौके पर कैप्टन अमरिंदर के वादों की पोल खोलते हुये उनसे पूछा :-

1. किसानो की पूर्ण कर्जमाफ़ी :- कांग्रेस ने 10.75 लाख किसानो का 90000 करोड़ का कर्ज माफ़ करने का वादा किया थाI

असलियत :- मार्च 2021 तक 5 .62 लाख किसानो का 4700 करोड़ का कर्ज माफ़ किया इस बजट में 1.13 लाख किसानो के कर्ज माफ़ी के लिए 1712 करोड़ का प्रावधान किया गया यानिकि 2022 तक केवल 6 .75  लाख किसानो का 6412 करोड़ किसानो का कर्ज माफ़ हो पायेगा :—– यह है 85% ?

2. किसानो द्वारा आत्महत्या :-  कांग्रेस ने कर्ज से पीड़ित किसानो द्वारा आत्महत्या करने पर उनके परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादाI

असलियत :- पिछले 4 वर्षो में 1235 से अधिक किसानो ने कर्ज से दु:खी होकर आत्महत्या की, कैप्टन बताये कि कितनो को 10 लाख रुपये व नौकरी दी गई?

3. फसल ख़राब होने पर राहत :- प्रत्येक किसान को 20000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से फसल ख़राब होने पर आर्थिक सहायता देने का वादाI

— कैप्टन बताये कि कितने किसानो को आर्थिक सहयता दी?

4. फसल बिमा :- किसानो को फसल बिमा योजना का लाभ पहुंचने का वादाI

-कैप्टन बताये कि यह योजना कब लागु की गई तथा कितने किसानो को इस का लाभ पहुंचाया?

5. 4 हफ्तों में पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा :- तख्त श्री दमदमा साहिब की तरफ हाथ में पवित्र श्री गुटका साहिब को लेकर 4 हफ्तों में पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया[

—- नशा खत्म तो नहीं हुआ परंतु इसकी घर-घर डिलीवरी जरूर शुरू हो गई, कैप्टन बताये कि नशा बेचने वाले कितने पेडलर व कितने बड़े मगरमछ पकड़े?

6. किसानो को मुफ्त 5 लाख का सेहत व जीवन बिमा देने का वादा :-

—– कैप्टन बताये कि यह योजना कब लागू की गई तथा कितने किसानो को इस का लाभ पहुंचाया?

7. घर घर नौकरी :- 25 लाख परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादाI

—- नौकरी देने के नाम पर नौजवानो के साथ भद्दा मजाक किया गया रोज़गार मेले का तमाशा किया गयाI कैप्टन बताये कि कितने लोगो को नौकरी दी?

8. नौजवानो को 2500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता :-

—– कांग्रेस ने वादा किया था कि जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक नौजवानो को 2500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगाI

—- कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने नौजवानो को 2500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया गया?

9. उद्योगपतियों को 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादाI

—– आज उद्योगपतियों को 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिल रही है ,कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने उद्योगपतियों को 5 रुपये यूनिट बिजली दी गई ?

10. शगुन स्कीम 51000 रुपये करनाI

—-कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने लोगो को 51000 रुपये शगुन स्कीम के तहत दिए गये?

11. बुढ़ापा व विद्वा पेंशन को 1500 रुपये करनाI

-कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने लोगो को बुढ़ापा व विद्वा पेंशन 1500 रुपये दी गयी ?

12.  दलित बेघरों को घर देने का वादाI

—– कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने दलित बेघरों को घर दिए गये ?

13. दलित परिवारों को 5 मार्ले का प्लाट व 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादाI

—— कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने दलित परिवारों को 5 मार्ले का प्लाट व एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई?

14. सरकारी स्कूलों में बच्चो को मुफ्त किताबे व वर्दी देने का वादाI

— कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने बच्चो को मुफ्त किताबे व वर्दी दी गई?

15. विद्यार्थियों को स्मार्टफ़ोन देने का वादाI

— कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने विद्यार्थियों को स्मार्टफ़ोन दिये?

16. आटा दाल स्किम में घी व चाय पत्ती भी देने का वादाI

– कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने लोगो को आटा दाल के साथ घी व चाय पत्ती दी गयी ?

17. अनुसूचित जाति के बच्चो को स्कॉलरशिप देने का वादाI

—— कैप्टन बताये कि पिछले 4 वर्षो में कितने अनुसूचित जाति के बच्चो को स्कॉलरशिप दी गयी ? केन्द्र सरकार द्वारा इन बच्चो के लिए भेजी गयी राशि क्यू नहीं दी गयी ? 

जनार्दन शर्मा ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में चलने वाली पंजाब में कांग्रेस सरकार ने वादे तो पूरे नहीं किये परंतु बीते 4 वर्षो में घोटालो की भरमार जरूर रहीI इनमे से निम्न घोटालो के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह जवाब दे :-

1 .कोविड 19 के दौरान राशन घोटाला :- केन्द्र द्वारा कोविड 19  के दौरान 1.41 करोड़ लोगो को 8 महीनो के लिये मुफ्त 40 किलो प्रति व्यक्ति कनक व 8 किलो प्रति परिवार दाल भेजी गयीI

—- कैप्टन बताये कि इस संकट की घडी में गरीबो तक मुफ्त राशन पूरा क्यो नहीं पहुंचा ? कांग्रेसी नेता हज़ारो करोड़ का घोटाला कर गये और कैप्टन साहब सोते रहे!

2. नकली शराब घोटाला :- पंजाब में कोंग्रेसी नेताओं की छत्रछाया में नकली शराब बनती व बिकती रही, कोविड के दौरान शराब घर घर पहुंचाई जाती रही व तरनतारन, अमृतसर व बटाला में 125 लोग मारे गये, सरकार को 6000 करोड़ का चूना लगा, परंतु कैप्टन साहब सोते रहेI

3. जीएसटी घोटाला :- हज़ारो करोड़ का जीएसटी घोटाला हो गया और कैप्टन साहब सोते रहेI

4. मनरेगा घोटाला :- हज़ारो करोड़ का मनरेगा घोटाला हो गया और कैप्टन साहब सोते रहेI

5. अवैध खनन घोटाला:-  गुंडाटैक्स वसूली :- हज़ारो करोड़ का अवैध खनन होता रहा और पंजाब में पहली बार शरेआम गुंडाटैक्स की वसूली होती रही और कैप्टन साहब सोते रहेI

6. अनुसूचित जाति के बच्चो के लिये स्कालरशिप घोटाला :- केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चो के लिये भेजी गयी स्कालरशिप की धनराशि में 64 करोड़ का घोटाला हो गया सीधे सीधे कांग्रेस के मंत्री पर आरोप लगे और कैप्टन साहब सोते रहेI

7.  बीज घोटाला :- किसानो के साथ विश्वाश्घात होता रहा उन्हें नकली बीज दिये गये करोड़ो का घोटाला हो गया और कैप्टन साहब सोते रहेI

8. रेविन्यू डिपार्टमेंट घोटाला :- रेविन्यू डिपार्टमेंट में करोड़ो का घोटाला होता रहा और कैप्टन साहब सोते रहेI

जनार्दन शर्मा ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी का मानना है की बीते 4 वर्ष पंजाब के इतिहास में काले अक्षरों में लिखे जायेंगेI कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल रही है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा है, आम जनता त्राहि-त्राहि करती रही, बेरोज़गार सड़को पर लाठिया खाते रहे, कानून-व्यवस्था की हालात बदतर हो गई, गैंगस्टरों का प्रदेश में बोलबाला रहा, आम जनता पिसती रही और पंजाब का मुख्यमंत्री सोता रहाI

जनार्दन शर्मा ने कहाकि केन्द्र की मोदी सरकार किसान हितैषी पार्टी हैI मोदी सरकार ने किसानों के लिए एम.एस.पी. तय करना (न्यूनतम समर्थन मुल्य), फसल बीमा योजना, किसानों के खाते में सालाना 6000 रूपये सीधे भेजना, किसान क्रेडिट कार्ड, नीम कोटिड यूरिया आदि कई योजनायें शुरू की हैंI खन्ना ने किसानों से अपील की कि किसान विपक्षी पार्टियों के बहकावे में न आएंI उन्होंने कहाकि केन्द्र सरकार आपकी बात सुनने के लिए हमेशा तैयार है और कृषि कानूनों में संशोधन के लिए विस्तृत विचार-विमर्श के लिए भी तैयार हैI उन्होंने कहाकि किसान संगठनों को देशहित्त को ध्यान में रख कर मिल बैठ कर चर्चा से कृषि कानूनों का समाधान खोजना चाहिएI  इस अवसर पर जिला महामंत्री अमरजीत शर्मा झब्बाल, सदानंद चोपड़ा, पद्म किशोर चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष सागर कंग, पद्म किशोर पट्टी, पवन कुंद्रा, हैप्पी कंग, रमेश कुमार, बॉबी, रवि कुमार आदि उपस्थित थेI 

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …