कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 01 अप्रैल: कमिश्नर जालंधर मंडल जालंधर के दफ़्तर में बनी कैंटीन (केवल एक कमरा) की नीलामी तारीख़ 07.04.2021 को कमिश्नर जालंधर मंडल की अदालत के कमरे के बाहर दोपहर 3 बजे के बाद की जायेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हर बोली देने वाले को 1000 रुपए एडवांस दफ़्तर के निरीक्षक के पास जमा करवाने होगें, जो बोली देने उपरांत वापिस कर दिए जाएंगे। उन्होनें बताया कि नीलामी की शर्तें उसी समय सुनाई जाएगी। वक्ता ने आगे बताया कि जिस व्यक्ति के नाम आख़िरी बोली होगी, उसे ठेके की कुल बोली का 1/4हिस्सा उसी समय जमा करवाना पड़ेगा। उन्होनें बताया कि बाकी रकम एक महीने के अंदर जमा करवानी पड़ेगी। उन्होनें बताया कि नीलामी पक्की करने का अधिकार केवल कमिश्नर जालंधर मंडल के पास है।
—
Check Also
रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र