संत निरंकारी मिशन बरनाला द्वारा लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण कैम्प, 150 भाई-बहनों ने करवाया टीकाकरण

कल्याण केसरी न्यूज़, बरनाला 13 अप्रैल (प्रदीप अरोड़ा): निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं दिशा निर्देशों द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के निरंकारी सत्संग भवनों में कोविड-19 टीकाकरण कैम्प लगाने की मुहिम शुरू की गई है। इसी सन्दर्भ में निरंकारी मिशन की बरनाला ब्रांच द्वारा इस कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प का उद्घाटन बरनाला ब्रांच के संयोजक जीवन गोयल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का धन्यवाद करते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन ने जन कल्याण की सेवाओं में सदैव ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसके लिए वह प्रशंसा का पात्र भी बना है। विश्व आपदा कोविड-19 के दौरान भी संत निरंकारी मिशन; सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशानुसार एवं सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी) का पालन करते हुए जनकल्याण की भलाई के लिए अनेक कार्य कर रहा है। निरंकारी मिशन जहां आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करता है वहीं मानवता की सेवा में भी सर्वोपरि है। इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क वितरण, घरों, गलियों एवं सत्संग भवनों को सेनेटाईज करना इत्यादि में भी मिशन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह सेवाएं निरंतर जारी है।
इस कैंप के दौरान सभी ने सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया। जिसमें मास्क, सेनिटाइजेशन का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस टीकाकरण कैंप के दौरान कुल 150 लोगों को नि:शुल्क टीके लगाये गये। संयोजक जीवन गोयल जी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन की प्रमुख सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से ही इस कैंप का आयोजन किया गया है और भविष्य में भी उनके आशीर्वाद से यह सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी।
अंत में उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टर, नर्सों, आशा वर्करों एवं टीकाकरण करवाने आए महात्माओं का धन्यवाद किया।

Check Also

आई एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को पंजाब नेशनल बैंक का भ्रमण कराया

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 27 नवम्बर 2024: जिले भर के विद्यार्थियों को भविष्य में दिशा …