दसतवेजों की कमी के कारण कोई भी सरकारी स्कूल बच्चे को दाख़िले से इन्कार नहीं कर सकता – शिक्षा अधिकारी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 20 अप्रैल- शिक्षा मंत्री पंजाब विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल सिख्या पंजाब कृष्ण कुमार का नेतृत्व नीचे सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाख़िलों में इजाफा करके सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मुहॲ्इरिया करवाई जा रही सहूलतें का अधिक से अधिक लाभ माँ बाप पर बच्चों तक पहुँचाने के मनोरथ के साथ जहाँ अलग अलग तरीकों के साथ गाँवों और शहरों में दाख़िला जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है वहां ही विभाग की तरफ से ग़ैर सरकारी स्कूलों में से हटकर सरकारी स्कूलों में दाख़िला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दाख़िला प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया है।निजी स्कूलों में से हटकर सरकारी स्कूलों में दाख़िला लेने की प्रक्रिया बारे विस्तार में जानकारी देते सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि＀्) अमृतसर, कंवलजीत सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि＀्) अमृतसर, ने सांझे तौर पर बताया कि विभगा की तरफ से जारी पत्र अनुसार सरकारी स्कूल में दाख़िला लेने के इच्छुक किसी भी विद्यार्थी को केवल दस्तावेज़ों की कमी कारण दाख़िला देने से इन्कार नहीं किया जायेगा माँ बाप की तरफ से सरकारी स्कूल को दाख़िले ली सिर्फ़ एक अर्ज़ी देनी होगी जिस के अंतर्गत आठवीं तक की जमातों में विद्यार्थियों को लाज़िमी शिक्षा अधिकार कानून अधीन उम्र अनुसार दाख़िला दिया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी स्कूलों से हटकर सरकारी सरकारी स्कूलों में दाख़िला लेने वाले विद्यार्थियों को पुराने स्कूल में से स्कूल छोड़ने या किसी भी ओर दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं सिर्फ़ दाख़िला लेने समय आधार कार्ड ही देने पड़ेगा। शिक्षा आधिकारियों ने यह भी बताया कि यदि किसी विद्यार्थी के पास आधार कार्ड या जन्म सर्टिफिकेट भी नहीं हैं तो भी उस विद्यार्थी को दाख़िला दे कर इस तरह के ज़रुरी दस्तावेज़ बाद में तैयार करवा लिए जाएँ। इस समय उन के साथ रजेश सरमा, हरभगवंत सिंह, रेखा महाजन (सभी उप ज़िला शिक्षा अफ़सर) गुरदेव सिंह बी.ई.ई.यो. अजनाला, परमिन्दर सिंह सरपंच ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर, दविन्दर मंगोतरा सोशल मीडिया कोआरडीनेटर. धरमिन्दर सिंह गिल नोडल अफ़सर, राजदीप सिंह स्टेनो उपस्थित थे।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …