कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 22 अप्रैल: ज़िले के सभी सरकारी खरीद केन्द्रों और गेहूँ की खरीद प्रक्रिया निर्विघ्न जारी है और अलग अलग एजेंसियाँ की तरफ से खरीद की जा रही है और ज़िले में पनगरेन एजेंसी ने बाकी खरीद एजेंसियाँ को पछाड़ कर सब से अधिक 30390 मीटिरिक टन गेहूँ की खरीद की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुएज़िलाधीश गुरप्रीत सिंह ने बताया कि ज़िले की मंडियों में बीते दिन तक 101684 मीटिरिक टन गेहूँ की आमद हुई है,जिस बीच में से अलग अलग एजेंसियाँ की तरफ से 85865 मीटरिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है और खरीद की गई गेहूँ की किसानों को 13 करोड़ 80 लाख रुपए की अदइगी भी हो गई है। उन्होंने बताया कि पनगरेन एज़सी की तरफ से 30390 मीटि्रक टन, ऐफ़्फ़. सी. आई. की तरफ से 5338, मारकफैड्ड की तरफ से 28320 मीटि्रक टन, पनसप की तरफ से 15899 मीटि्रक टन और पंजाब वेअरहाऊस निगम की तरफ से 5918 मीटि्रक टन गेहूँ ख़रीदी गई है।
उन्होंने कहा कि मंडियों में से खरीद की गई गेहूँ की उठवाई तेज़ी के साथ की जा रही है और अलग अलग और सभी खरीद एजेंसियाँ को आदेश दिए गए हैं कि मंडियों बीच में से खरीद की गई गेहूँ की उठवाई में ओर तेज़ी लाई जाये और किसानों को फ़सल की अदायगी 48 घंटों में करनी यकीनी बनाई जाये। ज़िलाधीश ने कहा कि मंडियों में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। ज़िले की अनाज मंडियों में आने वाले किसानों की फ़सल की से -के साथ खरीद की जा रही है। उन्होंने किसाना से अपील की कि वह मंडियों में सूखी गेहूँ ही ले कर आने जिससे फ़सल की मौके पर ही खरीद की जा सके। उन्होंने ज़िलो के किसानों से अपील करते कहा कहा कि कोविड -19 महामारी के चलते मंडियों में सरकार की तरफ से जारी हदायतों की सख़्ती के साथ पालना की जाये।
Check Also
सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला
अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …