कोविड अस्पतालों को नहीं आने दी जायेगी आक्सीजन की कमी -ज़िलाधीश

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,23 अप्रैल : सभी राज्यों में आक्सीजन की स्पलाई की मात्रा सीमित है और सभी अस्पतालों को आक्सीजन की इस्तेमाल करो काफ़ी सोच समझ कर करनी चाहिए और इसकी लीकेज को पहल के आधार से रोकना चाहिए। यह हिदायत देते हुए गुरप्रीत सिंह ज़िलाधीश अमृतसर ने बताया कि लोगों को आक्सीजन सम्बन्धित फैल रही अफ़वाहों से बिल्कुल घबराने की ज़रूरत नहीं है, ज़िला प्रशासन की तरफ से सभी पुख़्ता इंतज़ाम किये गए हैं और भारत सरकार की तरफ से सभी सूबों को राशनिंग व्यवस्था राही माँग अनुसार आक्सीजन की स्पलाई को यकीनी बनाया जा रहा है।ज़िलाधीश ने बताया कि सभी कोविड अस्पतालों को आक्सीजन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों को भी कहा गया है कि उन की तरफ से इस्तेमाल करी जाती आक्सीजन का डाटा प्रशासन के साथ सांझा करन जिससे ज़रूरत अनुसार आक्सीजन मुहैया करवाई जा सके और यदि उन के हस्पताल में आक्सीजन की कमी आती है तो अपने मरीज़ को गुरू नानक देव हस्पताल में शिफट किया जाये। उन्होंने कहा कि ज़िले में आक्सीजन की स्पलाई मेन्टेन की जा रही है और इसकी इस्तेमाल करो को सही ढंग के साथ करने के लिए आदेश भी जारी किये गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में इलैकटिव सर्ज़री से रोक लगाई गई है और केवल गंभीर मरीज़ों के ही ऑपरेशन किये जा रहे हैं।
ज़िलाधीश ने बताया कि सम्बन्धित आधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि आक्सीजन की ब्लैकमेल और ख़ास ध्यान रखा जाये और यदि कोई करता है तो उस विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये। ज़िलाधीश ने कहा कि सभी डाक्टरों को कहा गया है कि ज़रूरत पड़ने वाले मरीजों को ही आक्सीजन मुहैया करवाई जाये

Check Also

राष्ट्रीय कार्य योजना-रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एनएपी-एएमआर) संगोष्ठी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 21 सितम्बर 2024––राष्ट्रीय कार्य योजना – रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एनएपी-एएमआर) मॉड्यूल प्रशिक्षण …