भाजपा पंजाब सह-कोषाध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा व पूर्व जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल ने किया कैंप का उदघाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 24 अप्रैल : (अजय पाहवा) जिला भाजपा सचिव नवल जैन के नेतृत्व में भगवान श्री महावीर जी के जन्म दिवस को सर्मपित निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन स्थानीय कर्मसर कालोनी में किया गया। पंजाब भाजपा सह-कोषाध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा व पूर्व  जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल ने  कैंप का विधिवत रुप से उदघाटन किया। सिविल अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने 45 वर्ष आयु के ऊपर के 220 से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगाकर कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी। जिला  महामंत्री कांतेंदू शर्मा  ने वैक्सीन को मानव जीवन का संरक्षक बताते हुए कहा कि वैक्सीन लगवा कर अपना व अपनों का जीवन सुरक्षित करें। रविन्द्र अरोड़ा ने देश खासकर पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की गिनती पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थय विभाग की तरफ से कोरोनो के फैलाव को रोकने के लिए दी गई हिदायतों का पालन करके ही इस विश्व स्तरीय महामारी को कंट्रोल किया जा सकता है। कैंप के आयोजक नवल जैन ने देश भर में कोरोना से मरने वालों की आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि मास्क को मजबूरी नहीं जरुरी समझें। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन और मास्क सहित सामाजिक डिस्टैंस ही सबसे बड़ा उपाय है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ओर देश के वैज्ञानिकों का भी बहुत आभार है जिन्होंने इस वेक्सिन को बनाकर सारे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल जिला महामंत्री कांतेंदु शर्मा जिला उपाध्यक्ष यशपाल जनोत्रा भुवनेश भट्ट सुरेश मिगलानी विक्की गुप्ता बलवीर सिंह डॉक्टर अमनदीप सिंह पीओ अमनदीप सिंह मनप्रीत कौर तुनिषा शर्मा हंस राज शर्मा अंजिव गुलेरिया दीपक कुमार प्रमोद कुमार कृष्ण कुमार तिवारी बलवीर कुमार मनवर सिंह रावत लीलाधर सैनी राकेश सैनी सनी कुमार विवेक कुमार बलराम कुमार आशीष कुमार अंशुल जैन सौरव जैन राकेश अग्रवाल आशा अग्रवाल आदि उपस्थित थेAttachments area

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …