युवाओं को आत्म निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो: जसवंत राय

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 26 अप्रैल: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो (डी.बी.ई.ई.), जालंधर की तरफ से पंजाब सरकार के ‘घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन’ के अंतर्गत युवाओं को आत्म निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर जसवंत राय ने बताया कि डी.बी.ई.ई. की तरफ से यहाँ युवाओं को स्व- रोज़गार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, वहीं अलग -अलग कल्याण योजनाओं अधीन अलग -अलग बैंकों की तरफ से युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए दिए जाने वाले स्व -रोज़गार के कर्जें सम्बन्धित अप्लाई करवाने में भी पूरी सहायता की जाती है।उन्होनें बताया कि ब्यूरो की तरफ से अलग -अलग विभागों जैसे एस.सी. निगम, बैकफिंको, खादी बोर्ड, मछली पालन, पशु पालन, कृषि, ज़िला उद्योग केंद्र आदि की तरफ से युवाओं को कम ब्याज दरों पर दिए जाने वाले स्व रोज़गार कर्जे और प्रशिक्षण आदि उपलब्ध करवाने में भी युवाओं को योग्य नेतृत्व दिया जाता है और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाता है।उन्होनें बताया कि यह कर्ज़े आवेदकों की ज़रूरत अनुसार एक लाख रुपए से 25 लाख रुपए की राशि तक उपलब्ध करवाए जाते हैं। डिप्टी डायरैक्टर ने कहा कि अपना कारोबार शुरू करने के इच्छुक युवा ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, तहसील कंपलैक्स, तीसरी मंजिल, जालंधर में या दफ़्तर के हैल्पलाइन नंबर 90569 -20100 पर संपर्क कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया को उचित नेतृत्व देते हुए उनको स्व -रोज़गार कर्जे के लिए अप्लाई करवाया जा सके।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …