कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,28 अप्रैल : आज पार्षद व युवा नेता विकास सोनी और चेयरमैन अरुण कुमार पाप्ल ने वार्ड नंबर 59 के अधीन आते इलाके लोहगढ़ चौंक से लेकर लोहगढ़ गुरुद्वारे के इर्द गिर्द इलाके में 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की शुरवात की ओर साथ ही केंद्रीय हलके के अंदरुनी इलाके का दौरा करके वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ने इलाका निवासियों की मुश्किलों को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर उनकी मुश्किलों का समाधान करवाया। पार्षद सोनी ने कहा मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से हमारी टीम की ओर से अलग अलग वार्डो में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया जाता है तांकी वहां पर विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे।इस दौरान अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए चेयरमैन पप्पल ने कहा कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा वार्ड नंबर 59 में नई गालियां व नए बाजारों के विकास कार्य चल रहे हैं और आने वाले कुछ ही समय में केंद्रीय हलके के सभी विकास कार्यों को पूर्ण रूप से मुकमल कर दिया जाएगा ।इस मौके पर रमन बाबा, तानिश तलवार,रमेश चोपड़ा, शंकर अरोड़ा,गौरव खना,बलराम कुमार,शिव कुमार,महेश कुमार, विपान कुमार,सहगल परिवार,काका प्रदान,रोहित पहलवान सहित नगर निगम के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …