नये सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री सोनी का किया धन्नवाद

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 29 अप्रैल : पंजाब सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी करते हुए अमृतसर मार्केट समिति के नये मैंबर नामज़द किये गए हैं,जिन में गुरविन्दर सिंह पुत्र तरसमे सिंह गाँव फताहपुर, सुरिन्दर पाल सिंह पुत्र शुद्ध सिंह निवासी कटड़ा कर्म सिंह, हरपाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गाँव मड्याला और कुलभूशन दुग्गल पुत्र पन्ना लाल निवासी पवन नगर अमृतसर को अलग अलग कैटागरियें में मैंबर नामज़द किया गया है।नये नामज़द हुए सदस्यों ने एक सुर में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी का धन्यवाद करते कहा कि सरकार की तरफ से सौंपी गई जिमेवारी को वह पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे । उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को किसी तरा की कोई मुश्किल नहीं आने दी जायेगी और किसान वीरों सभी प्रबंध मंडियों में किये जाएंगे।

Check Also

मेहल सिंह भुल्लर और एम.एफ. फारूकी ने राजदीप सिंह गिल की पुस्तक ‘एवर ऑनवर्ड्स’ की रिलीज

कल्याण केसरी न्यूज़, जलंधऱ, 29 जुलाई 2025: पूर्व डी.जी.पी. राजदीप सिंह गिल ने आज पी.ए.पी. …