कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 3मई :- ज़िले में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाया जा रहा परन्तु सरकारी स्कूल अध्यापकों की तरफ से अपने विद्यार्थियों की शिक्षा प्रति चिंतित होते उन को आनलाइन शिक्षा देने का प्रयास करते सूचना प्रौद्यौगिकी की सहायता के साथ अलग अलग तरह के वीडियो एप का प्रयोग करके उन को शिक्षा दी जा रही है।इस सम्बन्धित जानकारी देते सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.सि्) अमृतसर, सुशिल कुमार तूली ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि्) अमृतसर, मनप्रीत कौर ज़िला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब ने सांझे तौर पर बताया कि कोरोना काल के चलते बंद किये स्कूलों के विद्यार्थियों को इस साल भी सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्मों और जूम ऐप्प की सहायता के साथ सरकारी स्कूल अध्यापकों की तरफ से 5अप्रैल तोों लगातार आनलाइन शिक्षा दी जा रही है जिसके फलस्वरूप बड़ी माँ बाप की तरफ से दी जा रही आनलाइन शिक्षा के किये जा रहे प्रचार कारण ज़िलो के सरकारी स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले करीब 4प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का दाख़िला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सुसत के सरकारी स्कूलों में पिछले साल सैशन 2020 -21 में 186466 विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों का रुख किया था जो सैशन 2021 -22 में बढ़कर 193615 हो गई है।उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में निजी स्कूलों से हटकर विद्यार्थी आ रहे हैं। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि घर बैठे विद्यार्थियों को जहाँ सूचना प्रौद्यौगिकी के अलग अलग साधनों का प्रयोग राही आनलाइन शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है वहां ही ई -बस्तो के नाम के साथ जाने जाते पंजाब ऐजूकेयर एप की अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है। इस समय दूसरे के इलावा मनप्रीत कौर ज़िला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब, परमिन्दर सिंह ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर अमृतसर, दविन्दर कुमार मंगोतरा सोशल मीडिया कोआरडीनेटर, रजिन्दर सिंह ज़िला ए.ऐस.ऐम., धरमिन्दर सिंह गिल, उपस्थित थे।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …