71 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

कल्याण केसरी न्यूज़ पिंजौर ,23 मई: ( नरिंदर चावला ) पिंजौर के संत निरंकारी सत्संग भवन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 71 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया शिविर का उद्घाटन संयोजक तारा सिंह जी कालका ने किया जानकारी देते हुए संत निरंकारी सत्संग भवन पिंजौर के मुखी जगदीश राम ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के वचनों पर चलकर श्रद्धालु निरंतर सेवा में भाग लेते हैं जिसमें से रक्तदान कैंप भी एक है|

अब सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से यह सब कार्य किए जाते हैं आज कुल 71 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया जिसमें 68 पुरुष और 3 महिलाओं ने भाग लिया !कई सालों से रक्तदान कैंप लगते हुए लाखों लोगों ने अभी तक रक्तदान किया है ! सेक्टर 16 चंडीगढ़ हॉस्पिटल की टीम,, एच ओ डी डॉक्टर हरसिमरत कोर और उनकी 11 मेंबर्स के स्टाफ ने रक्तदान शिविर में पूरा सहयोग दिया| संत निरंकारी मिशन की तरफ से कोविड-19 के चलते कई कॉविड सेंटर बनाए गए हैं

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …