कल्याण केसरी न्यूज़ 24 मई, अमृतसर: केंद्र ओर प्रदेश सरकार ने लोगों को कोरोना महामारी के साथ लडऩे के लिए छोड़ दिया है ओर वैक्सीन के मामलों में दोनों सरकारों ने खूद इसका प्रबंध करने के लिए कह दिया है। आम आदमी पार्टी व्यापार विंग के प्रदेश प्रधान डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ओर जिला प्रधान डॉक्टर विंग डॉ. यादविंदर ने कहा है कि केंद्र ओर प्रदेश सरकार की वैक्सीन प्रबंधों की खुली पोल से लगता है कि इन सरकारों को राज करने का ही शौक है, वास्तव में लोगों की कोई चिंता नहीं है।आप नेतायों ने कि देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी कह रहे हैं कि प्रदेश सरकारें अपने क्षेत्र के लिए वैक्सीन ख़ुद खरीदने, परंतु अफसोस है कि यह दवा बेचने के लिए कंपनिया तैयार ही नहीं है। जिस की मिसाल है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मोडर्ना ने प्रदेश सरकार को वैक्सीन देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की टीकाकरन की तैयारी ओर योजनाबंदी में असफलता पूरी तरह बेकनाब हो चुकी है। कितनी शर्म वाली बात है कि केंद्र सरकार अपना अक्स चमकाने के लालच में विदेशों को वैक्सीन बेच पहले अपने देश के लोगों की जान खतरे में डाल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश की गरीब जनता कोरोना महामारी के साथ लड़ रही है ओर उसको निजी तथा सरकार अस्पतालों में अपना इलाज करवाना पड़ रहा है,परंतु प्रदेश की कैप्टन सरकार का वैक्सीन लगवाने वाले निजी अस्पतालों पर कोई नियंतण नहीं है।इसमें 600 वाली वैक्सीन 00 ओर 1200 रुपए में बेच कर लोगों की लूट की जा रही है। चाहिए यह था कि प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों को आदेश करे कि वह कोरोना मरीजों से कोई पैसा न वसूले ओर यह सारा खर्चा सरकार खूद बर्दाश्त करेगी। परंतु इसका सरकार को कोई फिक्र ओर चिंता है नहीं, लोगों के इलाज के लिए सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी सेहत व्यवस्था का भी जुलूस निकल चुका है। कैप्टन अमरिंदर सिंह देश में सितंबर महीनो दौरान कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना प्रकट कर रहे हैं,परंतु सरकार बताए कि जब देश ओर प्रदेश में यह दूसरी लहर आने की चेतावनी थी तो इस लिए आगामी तौर पर सरकार की ओर से इलाज के लिए क्या प्रबंध किए गए।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …