कल्याण केसरी न्यूज़ जीरकपुर,30 मई 2021 ( नरेंद्र चावला ) ; को निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने आज भरपूर गर्मी और कोविड – 19 के बावजूद जीरकपुर के संत निरंकारी सत्संग भवन मंे 11वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कैम्प में 100 श्रद्धालुओं ने 8 महिलाओं समेत रक्तदान किया। इस शिविर का उदघाटन मास्टर जसवंत सिंह मुखी, संत निरंकारी सत्संग भवन, जीरकपुर ने अपने कर-कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जहाँ सारा संसार कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है, वहीं निरंकारी मिशन भारत के विभिन्न शहरों में अपने भवनों में कोविड उपचार केन्द्र चलाने के अतिरिक्त निरन्तर रक्तदान शिविर चला कर मानवता की भलाई हेतु अपना योगदान दे रहा है।
मास्टर जी ने बताया कि रक्तदान शिविर में कोविड-19 के बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया । उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सभी रक्तदानियों व सेवादल के सदस्यों तथा अन्य सभी कार्यकत्र्ताओं का ध्न्यवाद किया।
रक्तदानियों को अपना आशीर्वाद देने के लिए आए हुए गणमान्य व्यक्तियों सरदार दीपइन्दर सिंह ढिल्लों एरिया इंचार्ज डेराबस्सी, सरदार उदयवीर सिंह प्रधान एम.सी. जीरकपुर तथा सरदार नवतेज सिंह नवी ;एम.सी. वार्ड न. 30 तथा इनके सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मास्टर जसवंत सिंह जी ने डाक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कठिन समय में रक्त एकत्रित करने की सेवा निभाई।
इस रक्तदान शिविर में सिविल हाॅस्पिटल, फेस 6, मोहाली से डाॅ. गगन के नेतृत्व में आई 11 मैंबर्स की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …