कल्याण केसरी न्यूज़ मोरिंडा, 4 जून (नरिंदर चावला ) : संत निरंकारी मिशन के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार समूह संत निरंकारी सत्संग भवनें को कोरोना से बचाव के लिए संबंधी टीकाकरण सैंटर बनाने की सरकार को पेशकश की गई है। इसी कड़ी के तहत नए संत निरंकारी सत्संग भवन मोरिंडा में कोरोना महांमारी से बचाव संबंधी निशुल्क टीकाकरण कैंप लगाया गया। यह निशुल्क टीकाकरण कैंप स्वास्थ्य विभाग तथा संत निरंकारी मिशन के सेवादारों के सहयोग से लगाया गया। यह निशुल्क टीकाकरण कैंप में सभी ने मास्क पहन कर समाजिक दूरी बनाकर तथा सैनेटाइजर का प्रयोग करके सरकार के हुक्मों की पालनी की गई। इस मौके पर निरंकारी ब्रांच मोरिंडा के मुखी इन्द्र मोहन गुलाटी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा अक्सर ही समाज सेवा के कार्यों जैसे कि रक्तदान, सफाई अभियान, वृक्ष लगाओ मुहिम, कुदरती आफताओं से बचाव कार्य, लाकडाऊन दौरान जरूरतमंदों को राशन किटें बांटना, सैनेटाइज करना, कोरोना सैंटरों में मरीजों की संभाल करना तथा केन्द्र व राज्य सरकारों को वित्तिय सहायता प्रदान करना शामिल है। इस मौके पर कोविड से बचाव के लिए कुल 50 लोगों को निशुल्क टीकाकरण करवाया गया। यह भी बताया गया कि निरंकारी मिशन द्वारा समूह समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर समाज सेवा में भी बढ़ चढ़ कर योगदान डालने का संदेश दिया जाता है।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …