कोरोना में भी राजनीति करने वाली पार्टियाँ कर रही भारत का नाम दुनिया में बदनाम

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,7 जून : कोरोना के साथ इस समय लगभग सारी दुनिया जूझ रही है। भारत देश के साथ-साथ बाकी कई सभी देश इस वायरस की चपेट में आए हुए हैं। विदेशों में चाहे सरकार हो या विरोधी पक्ष हो वह जनता को इस वायरस से बचाने के लिए दिन रात एकजुट हो कर काम करके अपने देश के लोगों के साथ दूसरे देशों से आए विद्यार्थियों और लोगों के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। भारत देश भी इस करोना वायरस की चपेट में आया हुआ है। यहाँ की सरकारें चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्यों की सरकारें भी काम कर रही हैं। भारत में कोरोना काल में भी राजनैतिक पार्टियाँ राजनीति करने से गुरेज नहीं कर रही, जिस के साथ भारत की कहीं न कहीं दुनिया में बदनामी हो रही है। बात करें केंद्र सरकार की। वह भी कम राजनीति नहीं कर रही। जहाँ उन की पार्टी की सरकार नहीं है, वहां विकास कामों के लिए तो भेदभाव किया जाता है परन्तु वैक्सीन को ले कर भेदभाव देखने को मिला। बात करें दिल्ली, पंजाब, मुम्बई और ओर राज जहाँ भाजपा की सरकार नहीं है, वहां या तो वैक्सीन भेजी नहीं गई अगर भेजी भी गई है तो पूरी नहीं भेजी गई हालाँकि जहाँ सरकार भाजपा के साथ सम्बन्धित है, वहां जरूरत से भी ज्यादा वैक्सीन भेजी गई। हालाँकि केंद्र सरकार वैक्सीन को विदेशों में सप्लाई करने की बात करती है परंतु अपने देश में ही वैक्सीन को पहुँचाने में कामयाब होती दिखाई नहीं दे रही।  पंजाब की कांग्रेस सरकार का विशेष जिक्र करना बनता है, जिस ने वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को अधिक पैसों में बेच कर कमाई का साधन बनाया जिस के साथ सभी तरफ सरकार पर कई तरह का सवाल उठे हैं, जिसके चलते पंजाब की साख भी कहीं न कहीं गिरी है। कुल मिला कर यह कहना बिल्कुल सही होगा कि कोरोना की आपदा के समय में अपनी ही राजनीति चमकाना जहाँ राजनैतिक पार्टियों के जमिर के मरने का संकेत देती हैं वहां ही यह जनता के हिमायती न हो कर अपनी कुर्सी और अपने चहेते के लिए काम करते हैं इस से सिद्ध हो जाता है परंतु राजनैतिक पार्टियाँ चाहे वह भाजपा हो, कांग्रेस हो, आम आदमी पार्टी हो या कोई ओर उनको यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि आम जनता यदि चुप है तो इसका नाजायज फायदा न उठाते आम जनता की सेहत, कारोबार और ओर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए काम करे, जो कि बहुत जरूरी है।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …