लैहम्बर हूसैनपुरी के परिवार को मिला कर महिला कमिशन ने स्थापित की एक मिसाल

कल्याण केसरी न्यूज़ ,7 जून ; पिछले कुछ दिनों से पंजाब के प्रसिद्ध गायक लैहम्बर हूसैनपुरी के परिवारिक झगड़े का एक मुद्दा बना हुआ था। यह मुद्दा महिला कमीशन के पास चला गया था। पेशी दौरान लैहम्बर हूसैनपुरी तो पेश हो गया था और उसकी पत्नी महिला कमीशन सामने पेश नहीं हुई थी। परिवारिक मसला होने के चलते इस को ले कर काफी लोग लैहम्बर हुूसैनपुरी और परिवार के बारे अपने अपने विचार रख रहे थे  परंतु आज महिला कमीशन की तरफ से दोनों को बिठा कर सुलह सफाई करवा कर एक मिसाल कायम करते दोनों मिलाया है, जिसकी सभी तरफ सराहना हो रही है। जिसके लिए महिला कमीशन बधाई की पात्र है। इस से लोगों को यह शिक्षा भी लेनी चाहिए कि सभी परिवारिक मसलों को थाने, कचहरियाँ और दूसरे स्थानों पर जाने से पहले बैठ कर सुलाझाना चाहिए।

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …