
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,17 जून : अमृतसर की समाज सेवी संस्था बलिदान सेवा वैलफेयर सोसायटी के प्रधान विवेक सागर गौतम ने बताया की अमृतसर के अंदर ऐसे स्कूल और हॉस्पिटल्स की भरमार है जो की अग्निशमक विभाग के नियम और शर्ते पूरी नकरके सरकार और विभाग की और से जारी किये गए नियम और कानून के हिसाब से आपातकालीन समय में जरूरी अग्निशमक यन्त्र और व्यवस्था के बिना चल रहे है।
उन्होंने बताया की हमारे देश का दुर्भाग्य है की यहां की जनता और प्रशासनिक अधिकार्यो की यादाश्त बहुत कमजोर है क्यों के हमारे देश में आज से पहले कई ऐसे बड़े छोटे हादसे हो चुके है की जिस में किसी स्कूल या हॉस्पिटल में आग लगने की वजह से कई मासूम और निर्दोष लोगो ने अपनी जाने गवायी है लेकिन कुछ दिन मीडिया पे डिबेट्स और शोर मचने के बाद सब कुछ शांत हो जाता है और सब लोग उस हादसे को भूल जाते है और ये सब कुछ भ्रष्ट अधिकार्यो की मिलीभगत और रिश्वतखोरी की वजह से हो पा रहा है।
विवेक सागर गौतम ने बताया की उनके पास ऐसे बहुत से स्कूल और हॉस्पिटल्स की लिस्ट तैयार है और बहुत जल्दी उनकी संस्था की तरफ से निजी तौर पर उन सभी हॉस्पिटल्स और स्कूलों के अंदर लगे अग्निशमक उपकरणों के बारे जानकारी इकठी की जाएगी और साथ ही साथ अमृतसर के अस्सिस्टेंट डिवीजनल फायर अफसर से भी इस सम्बन्धी जानकारी मांगी जाएगी की उनकी तरफ से इस साल में किस किस स्कूल एवं हॉस्पिटल को फायर प्रिवेंशन सिस्टम की न औसी जारी की गई है और उसको जारी करते समय किन किन मापदंडो को सही पाया गया।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र