निरंकारी भवन रानी का बाग में दूसरा कोविड-19 टीकाकरण शिविर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,24 जून, 2021: रानी का बाग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आज कोविड-19 का नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। निरंकारी सतगुरु
माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ऐसे दौर में मानवता के कल्याण हेतू निरंकारी भवन सरकार को समर्पित किए हुए हैं। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भी यहीं ऐसा ही एक शिविर लगाया गया था, जो आवश्यकतानुसार आगे भी जारी रहेगा। इस नि:शुल्क टीकाकरण शिविर में सिविल अस्पताल अमृतसर के डाक्टर सरिता अरोड़ा और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशानुसार निरंकारी सेवादल ने सामाजिक दूरी, मास्क व साफ-सफाई का पूरा
ध्यान रखते हुए सतर्कता के साथ सेवाएं निभाईं। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज प्रो. राज सेठी जी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन कोरोना महामारी की विक्ट परिस्थितयों में हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहा है। निकट भविष्य में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। निरंकारी मिशन समाज सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी अपनी सेवाएं देता
रहेगा। इस अवसर पर राज सेठी जी (जोनल इंचार्ज, अमृतसर), राकेश सेठी जी (संयोजक), देसराज जी (क्षेत्रया संचालक) आदि उपस्थित रहे।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …