कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,26 जून : महाराष्ट्र में सिद्धांतवादी राजनितिक पृष्ठभूमि वाले राजनितिक दल के रुप में विख्यात शिव सेना (बालठाकरे) ने पंजाब की धरती पर राजनितिक जमीन तलाशने की कवायद शुरु कर दी है।शिव सेना के पक्ष प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के दिशा निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी पिछले सात दिनो से पंजाब की धरती पर राजनितिक जमीन तलाशने के लिए राज्य की हर गली मोहल्ले में प्रदेश,जिला, ब्लाक व वार्ड स्तर पर कार्यरत संगठन कार्यकर्ताओ सहित राजानितिक विशेषज्ञों के साथ मुलाकात कर रहे हैं।इसी कड़ी के तहत लुधियाना पंहुचे अशोक तिवारी ने कहा कि शिवसेना के नाम पर पंजाब में बने दर्जनो स्वयं-भू संगठनो की सोशल मीडिया में बयानबाजी के चलते हिन्दू-सिख भाईचारे एवं रिश्तों में बढ़ती दूरियां मिटाकर शिव सेना (बालठाकरे) सदभावना का माहौल कायम करेगी।आंतकवाद के काले दौर में घटित घटनाओं को केंद्र बिंदू बनाकर सिखों का विरोध करने की बजाए ऐसी रणनिति तैयार की जाएगी जिससे कि राज्य में हिन्दू-सिखो के बीच रिश्तों की डोर मजबूत हो।हर वर्ष 6 जून को ब्लू स्टार आप्रेशन की वर्षगांठ पर आधारविहिन व् स्वयं-भू बनी शिवसेना के नेताओं की तरफ से सरकारी सुरक्षा लेने के लिए सोशल मीडिया पर किए जाने वाले दुष्प्रचार की निंदा करते हुए उन्होने कहा कि पंजाब में हिन्दू-सिखो के बीच होने वाली तकरार को समाप्त करने के लिए शिव सेना बालठाकरे ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार की वर्षगांठ पर पंजाब में कोई भी कार्यक्रम आयोजत नहीं करेगी साथ ही बिना कारण सिख संगठनो का विरोध नहीं करेगी।पार्टी के इस रुख से शिव सेना (बालठाकरे) के मिलते जुलते नाम से दुकानदारियां चलाने वाली शिव सेनाओ का खुद ब खुद पर्दाफाश होगा व् स्वार्थ की राजनीति में पंजाब के माहौल को बिगाड़ने में तुले स्वयम्भू संगठनों को सबक मिलने के साथ साथ आम जनता विशेषकर सिख भाइयों में शिव सेना के प्रति पैदा होने वाला रोष भी काफी हद तक खत्म होगा। महाराष्ट्र में संगठन में हिन्दू-सिख-मुस्लिमों के भी शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा कि शिवसेना में देश हित की बात करने वाले हर नागरिक को सम्मान मिलता है।आगामी वर्ष-2022 पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार मैदान में उतारने के सवाल पर शिव सेना नेता अशोक तिवारी ने कहा कि वह पिछले सात दिनो से राज्य के हर शहर,कस्बे व् तहसील में कार्यकर्ताओ सहित स्थानीय लोगो से बात कर पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगे व् पार्टी की राजनितिक मामलों की समिति इस पर विचार करेगी कि पंजाब के चुनावी समर में कैसे उतरना है।उनके साथ विशेष रूप से लुधियाना पधारे संगठन के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा ने कहा कि अशोक तिवारी जी के पंजाब दौरे के दौरान उभर कर सामने आया शिव सेना का नया स्वरुप हिन्दू सिख एकता को मजबूत करेगा। इससे पूर्व पार्टी के पँजाब हैडक्वार्टर से लुधियाना पंहुचे पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी,पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा,वरिष्ठ उपप्रमुख राजिन्द्र बिल्ला,रोहित मैंगी (गुरदासपुर),संगठन मंत्री रामपाल शर्मा(होशियारपुर),युवा सेना के राज्य प्रभारी हनी महाजन (गुरदासपुर),आईटी विंग के पंजाब प्रमुख सौरभ गुप्ता(पठानकोट) व् पार्टी के राज्य प्रवक्ता अश्वनी शर्मा (रोपड़) सहित अन्य सदस्यों का सतलुज पुल के समीप टोल प्लाजा पर परम्पुरागत पंजाबी अंदाज में फूल मालाएं पहना के पार्टी के पंजाब प्रदेश सीनियर उप प्रमुख बॉबी मित्तल,उप प्रमुख मनी शेरा,पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्डा,सरप्रस्त अमर टक्कर, संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा, ट्रांसपोर्ट सेना प्रमुख मनोज टिंकू, युवा सेना के सचिव गौतम सूद,विपुल कुमार,सचिव दीपक अरोड़ा ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान समूह सदस्यो ने जालंधर बाईपास चौंक स्थित बाबा साहिब डा.बी.आर.अंबदेकर जी की प्रतिमा और जगरांव पुल स्थित शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव जी की प्रतिमा को फूल मालाएं पहना कर नमन कर लुधियाना में प्रवेश किया।सर्कट हॉउस में राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी ने महानगर के सभी राज्य,जिला व शहरी स्तर के नेताओं को पार्टी की विचारधारा व् समाज हित की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान भी किया।इस अवसर पर भवानी सेना की प्रदेश महासचिव पूजा नरूला,सचिव हरप्रीत कौर, जिला प्रमुख रजिंदर भाटिया शहरी प्रमुख बसंत भोला, जिला खन्ना भवानी सेना प्रमुख जसविन्द्र कौर, इंडस्ट्री सेल के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह संधू, आईटी विंग के पठानकोट जिला प्रमुख अजय बब्बर, जिला लुधियाना प्रमुख युवा सेना कुणाल सूद, व्यापार सेना जिला प्रमुख विशाल बांसल, जिला उप प्रमुख दविंदर अग्रवाल, राकेश देम,अमरजीत सिंह,विमल गुप्ता,महासचिव विक्रम वर्मा, देहाती अध्यक्ष राजिन्द्र भाटिया, भवानी सेना जिला सचिव पूनम कौर,समाज सेवक राजेश हैप्पी, राजू गुम्बर,वरुण खन्ना,वरिंदर गुलाटी,सतनाम सिंह,गुरदीप सिंह,पूनम वर्मा,जसवंत कौर, तरलोचण सिंह,भूपिन्द्र सिंह, दविन्द्र वर्मा, संजीव गिरी, राजिन्द्र सिंह, संजय सोनकर नवीन गुप्ता, अंकित पाल व अन्य भी उपस्थित रहे।
Check Also
26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …